Stock market: 48 स्मॉल कैप शेयरों ने दिया डबल डिजिट रिटर्न, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Stock market : साल के आखिरी कारोबारी दिन हल्की मुनाफावसूली के बावजूद, घरेलू बाजार में अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर धीरे-धीरे तेजी आती दिखी। यूएस फेड द्वारा दर में कटौती की उम्मीद और ग्लोबल स्तर पर महंगाई में नरमी के संकेत से बाजार का मूड ठीक हुआ है। इसके अलावा, लाल सागर में स्थितियों में सुधार और एफआईआई की तरफ से होने वाले निवेश में बढ़त से बाजार को नई ऊंचाई छूने में मदद मिली

अपडेटेड Dec 30, 2023 पर 1:11 PM
Story continues below Advertisement
Share market : इस हफ्ते में, बीएसई-मिडकैप, बीएसई-लार्जकैप और बीएसई-स्मॉलकैप में 2.6 फीसदी, 2 फीसदी और 1.6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ ब्रॉडर इंडेक्स भी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए

Market news : बाजार ने पिछले सप्ताह की गिरावट से वापसी की और साल 2023 का अंत सकारात्मक रुख के साथ किया। दिसंबर के अंतिम हफ्ते में, इसने कई पॉजिटिव फैक्टर्स के चलते नए मील के पत्थर पार किए। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड पैदावार में गिरावट, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी, विदेशी निवेशकों की ओर से बढ़ी खरीदारी और दुनिया के बड़े केंद्रीय बैंकों द्वारा दर में कटौती की बढ़ती उम्मीदों से बाजार को सपोर्ट मिला। 29 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 1,133.3 अंक या 1.60 फीसदी बढ़कर 72,240.26 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 382 अंक या 1.78 फीसदी उछलकर 21731.4 पर बंद हुआ।

29 दिसंबर को सेंसेक्स और निफ्टी ने 72,484.34 और 21,801.45 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ। वहीं, साल 2023 में बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी ने 18.74 फीसदी और 20 फीसदी की बढ़त हासिल की। साल 2023 और वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में ब्रॉडर इंडेक्सों ने सेंसेक्स-निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया है।

इस हफ्ते में, बीएसई-मिडकैप, बीएसई-लार्जकैप और बीएसई-स्मॉलकैप में 2.6 फीसदी, 2 फीसदी और 1.6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ ब्रॉडर इंडेक्स भी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए।


बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ 42,728.21 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। गुजरात थेमिस बायोसिन, सूर्या रोशनी, सिनकॉम फॉर्मूलेशन, गैलेंट इस्पात, कामधेनु, ब्लैक बॉक्स, हिंदुस्तान कॉपर और शिवालिक रसायन में 20-32 फीसदी की बढ़त देखने को मिली, जबकि सनमित इंफ्रा, पीसी ज्वैलर, लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स और जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रत्येक में 9-24 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

1

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि साल के आखिरी कारोबारी दिन हल्की मुनाफावसूली के बावजूद, घरेलू बाजार में अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर धीरे-धीरे तेजी आती दिखी। यूएस फेड द्वारा दर में कटौती की उम्मीद और ग्लोबल स्तर पर महंगाई में नरमी के संकेत से बाजार का मूड ठीक हुआ है। इसके अलावा, लाल सागर में स्थितियों में सुधार और एफआईआई की तरफ से होने वाले निवेश में बढ़त से बाजार को नई ऊंचाई छूने में मदद मिली। 2024 में आगामी राष्ट्रीय चुनाव में राजनीतिक स्थिरता की उम्मीद के चलते भी बाजार में तेजी आई है। सेक्टर-वार नजरिए से देखें तो मांग में सुधार की उम्मीद में ऑटो और एफएमसीजी ने बेहतर प्रदर्शन किया। जबकि आईटी सेक्टर ने मुनाफावसूली के कारण कमजोर प्रदर्शन किया।

विनोद नायर का मानना है कि दरों में कटौती के उम्मीद और बॉन्ड यील्ड में गिरावट के कारण अगले साल की शुरुआत के दौरान बाजार में उत्साह जारी रहने की उम्मीद है। विनोद को साल 2024 में बाजार से 10 से 12 फीसदी का मध्यम स्तर का रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

विनोद नायर की सलाह है कि जब इक्विटी मार्केट लंबे समय से अपने लॉन्ग टर्म एवरोज से ऊपर कारोबार कर रहा हो तो अपने एसेट डाइवर्सिफाइ करना बेहतर रणनीति होती। यानी अपने पैसे को अकेले इक्विटी में ही या किन्ही खास शेयरों या सेक्टरों में ही न लगाकर अलग-अलग निवेश विकल्पों में लगाएं। विनोद का मानना है कि साल 2024 सेक्टर और कटेगरी में बदलाव का साल होगा। नए साल के लिए मिड और स्मॉल कैप की तुलना में लार्ज कैप ज्यादा अच्छे दिख रहे हैं। नए साल में बैंक, मैन्युफैक्चरिंग, फार्मा, केमिकल और आईटी में तेजी दिखने की उम्मीद है। इसके अलावा कंज्यूमर सेक्टर में हाल में आई गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। आगे इस सेक्टर में तेजी दिखने की उम्मीद है।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि कैलेंडर वर्ष के अंतिम कारोबारी सत्र में बाजार ने राहत की सांस ली और मामूली कटौती के साथ बंद हुए। अब हमें इंडेक्स में और कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। हालिया उछाल के बाद यह कंसोलीडेशन बाजार के लिए हेल्दी होगा। उम्मीद है कि कंसोलीडेशन के दौरान किसी गिरावट की स्थिति में निफ्टी 21,300-21,500 जोन में टिका रहेगी। इस दौरान इसमें 22,150 रुपए का पोजीशनल टारगेट देखने को मिल सकता है। इस समय निवेशकों के चुनिंदा शेयरों खास कर इंडेक्स दिग्गजों पर ही फोकस करने की सलाह होगी।

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि 29 दिसंबर को निफ्टी 21650-21750 के दायरे में साइडवेज रहा। डेली चार्ट पर इसने एक डोजी पैटर्न बनाया है जो बाजार में अनिश्चितता का संकेत है। 21750 से ऊपर के निर्णायक ब्रेकआउट या 21650 से नीचे के ब्रेकडाउन से ही बाजार की दिशा साफ होगी। अगर निफ्टी 21650 से नीचे आता है, तो फिर इसमें 21500 तक की गिरावट मुमकिन है। इसके विपरीत, अगर यह 21750 के ऊपर जाने में कामयाब होता है तो फिर इसमें 22000 का टारगेट हासिल हो सकता है।

बैंक निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 48300 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। जब तक इंडेक्स 48300 से नीचे रहेगा इसका रुझान मंदड़ियों के पक्ष में झुका रह सकता है। अहर बैंक निफ्टी 48000 से भी नीचे जाता है तो फिर ये कमजोरी 47500 से भी नीचे बढ़ सकता। इसके विपरीत अगर बैंक निफ्टी 48300 से ऊपर जाने में कामया रहता है तो फिर ये तेजी 48800-49000 की ओर जाती दिख सकती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 30, 2023 11:44 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।