Credit Cards

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 319 अंक चढ़कर हुआ बंद; निवेशकों ने एक दिन में ₹54,000 करोड़ कमाए

Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार सोमवार 23 जनवरी को तेजी के साथ बंद हुए। बीएसई सेसेंक्स जहां 319 चढ़कर 60,941.67 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी वापस 18,100 के ऊपर पहुंच गया। मिडकैप इंडेक्स भी आज आधा फीसदी मजबूत हुआ। इस तेजी के चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों की करीब 54 हजार करोड़ रुपये की कमाई हुई है

अपडेटेड Jan 23, 2023 पर 9:19 PM
Story continues below Advertisement
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 280.81 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार सोमवार 23 जनवरी को तेजी के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) जहां 319.90 अंक या 0.53% चढ़कर 60,941.67 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 90.90 अंक या 0.50% मजबूत होकर 18,118.55 के स्तर पर बंद हुआ। मझोले शेयरों वाला बीएसई मिडकैप इंडेक्स आधा फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ। हालांकि छोटे शेयरों वाले बीएसई स्मॉलकैप में 0.3 फीसदी की गिरावट देखी गई। सेक्टोरेल इंडेक्स की बात करें तो, ऑटो, बैंकिंग, FMCG, और हेल्थकेयर शेयरों के इंडेक्स में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। इस तेजी के चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों की करीब 54 हजार करोड़ रुपये की कमाई हुई है।

निवेशकों ने आज 54 हजार करोड़ कमाए

BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन सोमवार 23 जनवरी को बढ़कर 280.81 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 20 जनवरी को 280.27 लाख करोड़ रुपये पर था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 54 हजार करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में आज 54 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में आज रही सबसे अधिक तेजी


सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयरों में सबसे अधिक 1.289 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इसके बाद सनफार्मा (Sun Pharma), टीसीएस (TCS), इंफोसिस (Infosys) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में सबसे अधिक उछाल देखने को मिली और ये करीब 0.56% से लेकर 0.92% की उछाल के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ें- Budget 2023 : रोज 3,608 करोड़ रुपये बढ़ी टॉप 100 अमीरों की दौलत, कैसे कम होगी अमीर-गरीब के बीच की खाई?

सेंसेक्स के ये 5 शेयर आज सबसे अधिक लुढ़के

वहीं सेंसेक्स के 9 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इसमें भी अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) में 4.62% की सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा एनटीपीसी (NTPC), टाटा स्टील (Tata Steel), लर्सन एंड टुब्रो (L&T) और रिलांयस इंडस्ट्री (RIL) भी आज 0.54 फीसदी से लेकर 0.89 फीसदी तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensexstock

आज 1,666 शेयरों में रही तेजी

प्रमुख इंडेक्सों में तेजी के बावजूद आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर आज कुल 3,831 शेयरों में कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,666 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,977 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 188 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।