Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार आज फिर बिकवाली मूड में दिखा और कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) जहां 236.66 अंक या 0.39% गिरकर 60,621.77 अंक पर आ गया। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 80.20 अंक या 0.44% टूटकर 18,027.65
के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। FMCG, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों के इंडेक्स में भी गिरावट रही। इस गिरावट के चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों को करीब 1.59 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
निवेशकों को ₹1.59 लाख करोड़ का घाटा
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन शुक्रवार 20 जनवरी को घटकर 280.24 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 19 जनवरी को 281.83 लाख करोड़ रुपये पर था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आज करीब 1.59 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ आज 1.59 लाख करोड़ रुपये घट गई।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में आज रही सबसे अधिक तेजी
सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 9 शेयर ही आज तेजी के साथ बंद हुए। पावर ग्रिड (Power Grid) के शेयरों में सबसे अधिक 1.13 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इसके बाद एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एचडीएफसी (HDFC), आईटीसी (ITC) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) में सबसे अधिक उछाल देखने को मिली और ये करीब 0.56% से लेकर 0.92% की उछाल के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के ये 5 शेयर आज सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के 21 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इसमें भी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) में 3.74% की सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा एशियन पेंट्स (Asian Paints), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), नेस्ले इंडस्ट्रीज (Nestle Industrie) और बजाज फिनसर्व (bajaj Finserve) भी आज 1.97 फीसदी से लेकर 2.85 फीसदी तक की गिरावट के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
आज 1,916 गिरावट के साथ हुए बंद
कमजोर सेंटीमेंट के चलते आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर बढ़त के मुकाबले गिरावट साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर आज कुल 3,639 शेयरों में कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,570 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,916 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 153 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।