Credit Cards

स्टॉक मार्केट्स के इन डायमंड को पहचान लीजिए, अक्टूबर से जारी गिरावट में भी किया मालामाल

stock market: बाजार में तेजी के दौरान भी कुछ शेयरों में गिरावट दिखती है। इसी तरह बाजार में गिरावट के बीच भी कुछ स्टॉक्स में तेजी रहती है। सितंबर 2024 के अंत से जारी गिरावट के दौरान भी कई शेयरों ने निवेशकों को मालामाल किया है। ये शेयर ऐसी कंपनियों के हैं, जिनके फंडामेंटल्स स्ट्रॉन्ग हैं

अपडेटेड Feb 13, 2025 पर 11:12 AM
Story continues below Advertisement
शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टॉक्स में पहला नाम BSE का है। यह Nifty 500 Index का टॉप परफॉर्मर है।

मार्केट में पिछले साढ़े चार महीनों से जारी गिरावट से आप मायूस है? अगर हां तो आपको हम उन स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने गिरावट के बीच भी निवेशकों को मालामाल किया है। निफ्टी 500 इंडेक्स के कई स्टॉक्स ने गजब का लचीलापन दिखाया है। गिरावट की आंधी में भी वे मजबूत दीवार की तरह खड़े रहे। गिरावट के दौरान भी तेजी का उनका सफर जारी रहा। खास बात यह है कि एनएसई के कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन में इन स्टॉक्स की करीब 90 फीसदी हिस्सेदारी है।

ये हैं स्टॉक मार्केट्स के डायमंड्स

बड़ी गिरावट के बीच भी शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टॉक्स में पहला नाम BSE का है। यह Nifty 500 Index का टॉप परफॉर्मर है। गिरावट के दौर में यह स्टॉक 42 फीसदी चढ़ा है। दूसरे नंबर पर Amber Enterprises और तीसरे नंबर पर Zensar Technologies है। Amber के शेयरों ने 38 फीसदी और जेनसार के शेयरों ने 32 फीसदी रिटर्न दिया है। इनके अलावा Laurus Labs, Redington, Vijaya Diagnostic Center, Lloyds Metals & Energy, Navin Fluorine International, Crisil, Avanti Feeds, Coforge, Wipro, SRF और Narayana Hrudayalaya के शेयरों ने कमाल किया है।


इन वजहों से कमाल का प्रदर्शन

मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि इन कंपनियों के शेयरों के शानदार प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह स्ट्रॉन्ग फंडामेंटल्स, अच्छी अर्निंग्स ग्रोथ और अट्रैक्टिव वैल्यूएशन है। मार्केट के दूसरे स्टॉक्स के उलट इन स्टॉक्स को लेकर किसी तरह का हाइप नहीं था। उनकी अट्रैक्टिव वैल्यूएशन उनकी बड़ी खासियत रही। इनमें से कई कंपनियों के रेवेन्यू को लेकर तस्वीर साफ है। इसका मतलब है कि आगे भी इनका प्रदर्शन अच्छा रह सकता है। इनमें से कुछ कंपनियों से जुड़ी अच्छी खबरों का असर भी उनके स्टॉक्स पर पड़ा।

ज्यादातर स्टॉक्स गिरावट में धड़ाम

स्टॉक मार्केट्स में गिरावट का सिलसिला पिछले साल सितंबर के अंत में शुरू हुआ। इस बीच जहां ज्यादातर शेयरों की कीमतें ऑल-टाइम हाई से काफी गिर चुकी है वही निफ्टी 500 के 59 स्टॉक्स में हाई लेवल पर ट्रेडिंग हो रही है। 64 शेयरों में 10 फीसदी से कम गिरावट आई है, जबकि 290 शेयरों में 10-30 फीसदी गिरावट आई है। करीब 87 कंपनियों के स्टॉक्स 30 फीसदी से ज्यादा फिसले हैं। इससे पता चलता है कि गिरावट की आंधी में ज्यादातर शेयर धड़ाम हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Short Call: इनफ्लेशन में कमी जारी रहती है तो मार्केट में आ सकती है रिकवरी, जानिए क्यों फिसल रहा Eicher Motors का स्टॉक

मिडकैप-स्मॉलकैप स्टॉक्स ज्यादा फिसले

मार्केट के प्रमुख सूचकांक Sensex और Nifty 26 सितंबर को ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए थे। उसके बाद से दोनों करीब 15 फीसदी गिर चुके हैं। खास बात यह है कि मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में ज्यादा गिरावट आई है। BSE Midcap और BSE Smallcap इंडेक्स करीब 20 फीसदी गिरे हैं। इससे मार्केट औपचारिक रूप से बेयर जोन में प्रवेश कर गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।