Credit Cards

स्टॉक मार्केट्स में आई गिरावट से निवेशकों में डर का माहौल, एक्सपर्ट्स ने बताया अभी इनवेस्टर्स को क्या करना चाहिए

पिछले कुछ सत्रों में मार्केट में आई गिरावट की उम्मीद शायद ही किसी इनवेस्टर्स को होगी। दो-तीन सत्र में मार्केट के डायनेमिक्स बदल गए हैं। इससे निवेशकों के मन में सवाल चल रहा है कि क्या मार्केट जितना गिरना था गिर चुका है या इसमें और गिरावट आने वाली है। इस बारे में एनालिस्ट्स की राय भी अलग-अलग है

अपडेटेड Oct 26, 2023 पर 3:59 PM
Story continues below Advertisement
मार्केट में निवेश के सबसे बेहतर समय के बारे में अंदाजा लगाना मुश्किल है। लेकिन, यह तय है कि जो निवेशक कम से कम 18-24 महीने के निवेश कर सकते हैं, उन्हें क्वालिटी स्टॉक्स में पैसे लगाने चाहिए।

शेयर बाजार में आई गिरावट ने इनवेस्टर्स को डरा दिया है। निवेशकों के मन में सवाल चल रहा है कि क्या मार्केट जितना गिरना था गिर चुका है या इसमें और गिरावट आने वाली है। इस बारे में एनालिस्ट्स की राय भी अलग-अलग है। मंत्री फिनमार्ट के फाउंडर अरुण कुमार का मानना है कि Nifty 18,600-18,650 के करीब अपना बॉटम बनाएगा। मार्केट का 200-DMA मूविंग एवरेज इसी लेवल के करीब है। अब मार्केट के लिए पॉजिशनल रेसिस्टेंस का लेवल 19,300-19,400 होगा। जहां तक Bank Nifty की बात है तो इसे पहले 41,500 पर सपोर्ट मिलेगा।

FIIs की बिकवाली जारी रहने के आसार

उन्होंने बताया कि दूसरा सपोर्ट 41,300 पर मिलेगा। आने वाले दिनों में हमें बैंक निफ्टी का शॉर्ट टर्म का बॉटम देखने को मिल सकता है। उनका यह भी मानना है कि घरेलू बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली जारी रहेगी। ऐसे में ग्लोबल मार्केट के संकेत और क्रू़ड ऑयल की कीमतें शॉर्ट टर्म में मार्केट की दिशा तय कर सकती हैं।


मार्केट्स पर निगेटिव सेंटिमेंट हावी

ट्रेडिंग का व्यापक अनुभव रखने वाले राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि मार्केट कब तक अपना बॉटम बनाएगा, इस बारे में कहना मुश्किल है। लेकिन, यह तय है कि मार्केट में गिरावट जारी रहने वाली है। नवंबर सीरीज में किसी तरह का पॉजिटिव संकेत नहीं दिखा है। मार्केट पर निगेटिव सेंटिमेंट हावी है। उधर, शेयरखान-बीएनपी पारिबा के कैपिटल मार्केट स्ट्रेटेजी के हेड गौरव दुआ ने कहा कि हर साल मार्केट में पीक से करीब 8-12 फीसदी की गिरावट आती है। कई बार इससे भी ज्यादा गिरावट आती है। यह गिरावट खरीदारी का मौका देती है।

कई स्टॉक्स की वैल्यूएशंस अट्रैक्टिव लेवल पर

गौरव दुआ ने कहा कि इनवेस्टर्स को सेलेक्टिव रहने की जरूरत है। उन्होंने ज्यादा उतार-चढ़ाव वाले स्टॉक्स से दूर रहना होगा। मार्केट में निवेश के सबसे बेहतर समय के बारे में अंदाजा लगाना मुश्किल है। लेकिन, यह तय है कि जो निवेशक कम से कम 18-24 महीने के निवेश कर सकते हैं, उन्हें क्वालिटी स्टॉक्स में पैसे लगाने चाहिए। इसकी वजह यह है कि अभी वैल्यूएशंस सही लग रही है।

इन स्टॉक्स में निवेश के मौके

अरुण कुमार ने कहा कि जिन स्टॉक्स ने बहुत अच्छे रिटर्न दिए हैं, उनकी कीमतें काफी गिर चुकी हैं। इनमें डिफेंस और रेलवे से जुड़े स्टॉक्स शामिल हैं। बैंकिंग और कुछ मिडकैप स्टॉक्स भी अच्छे नजर आ रहे हैं। अगर मार्केट में रिकवरी आती है तो बैंक, आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स स्टॉक्स में अच्छी तेजी दिखेगी। इसलिए अभी इनमें निवेश बढ़ाया जा सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।