Stock Markets in April: शेयर मार्केट ने लगातार 5 महीनों की गिरावट के बाद मार्च महीने में शानदार वापसी की है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में इस महीने अबतक 6 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है। इससे भी अच्छी खबर यह है कि अप्रैल महीने का सीजनल ट्रेंड भी निवेशकों के लिए अच्छे संकेत दे रहा है। ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स का सीजनल ट्रेंड अप्रैल महीने में भी तेजी जारी रहने का संकेत दे रहा है।
सीजनल ट्रेंड का मतलब है कि ऐतिहासिक रुप से किसी एक महीने में इंडेक्स का प्रदर्शन कैसा रहता है। JM फाइनेंशियल की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 10 सालों के आंकड़ों से पता चलता है कि निफ्टी ने अप्रैल महीने के दौरान 7 बार पॉजिटिव रिटर्न दिया है। इस दौरान इसका औसत रिटर्न 2.4% और मीडियन रिटर्न 1.3% का रहा है।
निफ्टी मिडकैप इंडेक्स का सीजनल ट्रेंड इससे भी अच्छा है। इस इंडेक्स ने पिछले 10 साल में 8 बार पॉजिटिव रिटर्न दिया है। इस दौरान इसका औसतन रिटर्न 4% और मीडियन रिटर्न 4.3% का रहा है। यह भी दिलचस्प है कि निफ्टी मिडकैप इंडेक्स ने पिछले 10 सालों में 9 बार निवेशकों को निफ्टी से ज्यादा रिटर्न दिया है। औसतन यह रिटर्न 1.6 फीसदी अधिक रहा है।
कौन-कौन से सेक्टर देंगे तगड़ा रिटर्न?
अप्रैल महीने के दौरान सबसे मजबूत सीजनल ट्रेंड मेटल्स, ऑटो, एनर्जी और CPSE सेक्टर का है। इन सभी सेक्टर्स ने पिछले 10 सालों में से 8 बार पॉजिटिव रिटर्न दिया है। सबसे अधिक तेजी मेटल इंडेक्स में देखने को मिली है, जिसका अप्रैल के दौरान औसत रिटर्न 7 फीसदी का रहा है और इसने 10 में 9 साल निफ्टी से बेहतर रिटर्न दिया है।
इसी तरह ऑटो सेक्टर का पिछले 10 सालों के दौरा्न अप्रैल में औसत रिटर्न 5% का रहा है और इसने 7 बार निफ्टी से बेहतर रिटर्न दिया है। एनर्जी सेक्टर का अप्रैल में औसत रिटर्न 4.6 फीसदी और CPSE सेक्टर का औसत रिटर्न इस दौरान 3.6 फीसदी का रहा है। बैंक और FMCG सेक्टर भी 7 बार हरे निशान में बंद हुए हैं, जिनका औसत रिटर्न क्रमश: 3.4% और 2% रहा है।
किन सेक्टर्स का प्रदर्शन रहा है कमजोर?
अप्रैल में सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाले सेक्टर में सबसे आगे आईटी और टेक सेक्टर हैं। पिछले 10 सालों में 7 बार इसका सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है और इस दौरान इसका औसत रिटर्न -1% फीसदी रहा है। निफ्टी के मुकाबले भी 10 में 8 बार इनका प्रदर्शन खराब रहा है।
कौन से स्टॉक्स देंगे दमदार रिटर्न?
फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में जो शेयर शामिल हैं, उनमें से कई कंपनियों ने अप्रैल महीने में लगातार निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न देती आई हैं।। ग्लेनमार्क फार्मा, SAIL, CESC, JSW स्टील, वेदांता, आरती इंडस्ट्रीज, अरबिंदो फार्मा, APL अपोलो ट्यूब्स और SRF के शेयर पिछले 10 साल में 8 बार अप्रैल महीने के दौरान हरे निशान में बंद हुए हैं। इस दौरान इनका औसत रिटर्न 8 फीसदी से अधिक का रहा है।
वहीं दूसरी ओर, Infosys, HCL Tech, Wipro, और Solar Industries जैसी कंपनियों ने अप्रैल में 70% से ज्यादा बार नेगेटिव रिटर्न दिया है, यानी आईटी और टेक के लिए यह महीना मुश्किल हो सकता है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।