Get App

इन 25 स्टॉक्स की दहाड़ दूर-दूर तक सुनाई देगी, CLSA को 70% तक उछाल की उम्मीद

सितंबर तिमाही में निफ्टी 50 इंडेक्स करीब 3.5 फीसदी गिरा है। इससे भारत दुनिया में सबसे खराब प्रदर्शन वाले बड़े बाजारों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर है। बीते 14 सालों में उभरते और एशियाई बाजारों (जापान को छोड़) के मुकाबले किसी एक तिमाही में यह इंडियन मार्केट्स का सबसे खराब प्रदर्शन है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 4:58 PM
इन 25 स्टॉक्स की दहाड़ दूर-दूर तक सुनाई देगी, CLSA को 70% तक उछाल की उम्मीद
ब्रोकरेज फर्म ने ऐसे 25 स्टॉक्स की पहचान की है, जो आने वाले समय में दहाड़ सकते हैं।

दुनिया के दूसरे बाजारों के मुकाबले भारतीय शेयर बाजारों का प्रदर्शन खराब है। हालांकि, इससे भारतीय बाजार अब पहले जितना महंगा नहीं रह गया है। ब्रोकरेज फर्म सीएलएस ने कहा है कि भारतीय बाजार को लेकर सेंटीमेंट कमजोर हुआ है, जो कॉन्ट्रा बाय का एक अच्छा संकेत है। कॉन्ट्रा बाय का मतलब है रुख के उलट इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी है।

सितंबर तिमाही में निफ्टी 3.5 फीसदी गिरा

सितंबर तिमाही में Nifty 50 इंडेक्स करीब 3.5 फीसदी गिरा है। इससे भारत दुनिया में सबसे खराब प्रदर्शन वाले बड़े बाजारों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर है। बीते 14 सालों में उभरते और एशियाई बाजारों (जापान को छोड़) के मुकाबले किसी एक तिमाही में यह Indian Markets का सबसे खराब प्रदर्शन है।

ताइवान के बाद भारत सबसे महंगा बाजार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें