इंडियन मार्केट में विदेशी निवेशकों (एफएफआई) का निवेश घटकर 11 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। फरवरी के मध्य में इंडिया में विदेशी निवेशकों के निवेश की वैल्यू 64.78 लाख करोड़ रुपये थी। मार्च 2024 के बाद यह इंडिया में एफआईआई के निवेश की सबसे कम वैल्यू है। सितंबर 2024 में इंडियन मार्केट में उनके निवेश की वैल्यू 77.96 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई थी। इसका मतलब है कि तब से उनके निवेश की वैल्यू 13.18 लाख करोड़ रुपये घट चुकी है। 2025 की शुरुआत से एफआईआई ने करीब 1.07 लाख करोड़ रुपये के स्टॉक्स बेचे हैं।