Stock of the day: होनासा कंज्यूमर में जोरदार तेजी, जानिए स्टॉक पर ब्रोकरेज की राय

Honasa Consumer shares:लिस्टिंग के बाद से अब तक होनासा का प्रदर्शन फीका ही रहा है। हालांकि पिछले 1 हफ्ते में इसने 26 फीसदी रिटर्न दिया है। जबकि 1 महीने में ये शेयर 27 फीसदी टूटा है। 3 महीने में 43 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है

अपडेटेड Dec 04, 2024 पर 3:21 PM
Story continues below Advertisement
सितंबर 2024 में खत्म हुई तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 18.58 करोड़ रुपये पर रहा है। वहीं, सितंबर 2023 में कंपनी को 29.44 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था

बाजार के फोकस में आज मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा के शेयर बने हुए हैं। आज शेयर अपने सर्किट पर जाता दिखा। होनासा की इस जोरदार तेजी की वजह पर नजर डालें तो प्रोमोटरों के हिस्सा बढ़ाने की खबरों के बाद इसमें ये तेजी है। 21 नवंबर को अलघ दंपत्ति ने कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी थी। वरुण अलघ ने कंपनी में 0.05 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है। कंपनी में वरुण अलघ की हिस्सेदारी अब 31.88 फीसदी से बढ़कर 31.93 फीसदी हो गई है। वरुण ने 4.5 करोड़ रुपए में 0.05 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। अब कंपनी में वरुण और गजल अलघ की कुल हिस्सेदारी 35 फीसदी हो गई है।

होनासा का फीका प्रदर्शन

वैसे लिस्टिंग के बाद से अब तक होनासा का प्रदर्शन फीका ही रहा है। हालांकि पिछले 1 हफ्ते में इसने 26 फीसदी रिटर्न दिया है। जबकि 1 महीने में ये शेयर 27 फीसदी टूटा है। 3 महीने में 43 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। जबकि इस साल इसमें 35 फीसदी की गिरावट आई है।


होनासा की चुनौतियां

पिछले कुछ हफ्तों से शेयर की चमक फीकी पड़ी है। 5 तिमाही में पहली बार कंपनी ने घाटा पेश किया है। दूसरी तिमाही में कंपनी को सालाना आधार पर 29 करोड़ रुपए के मुनाफे के मुकाबले 19 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। दूसरी तिमाही में कंपनी की आय भी सालाना आधार पर 7 फीसदी घटकर 462 करोड़ रुपए पर रही है। कारोबार के तरीके में बदलाव के चलते कंपनी को 70 करोड़ रुपए का एकमुश्त घाटा हुआ है। कंपनी अब सुपर स्टॉकिस्ट की बजाय सीधे डिस्ट्रिब्यूटर के साथ कारोबार करने के रणनीति पर काम कर रही है जिससे कंपनी की इन्वेंटरी में उछाल आया है।

ल्यूमैक्स ऑटो ने की तगड़ी शॉपिंग, 2% भागा शेयर, मैनेजमेंट से जानें आगे का प्लान

होनासा पर ब्रोकरेज हाउस

होनासा कंज्यूमर पर ब्रोकरेज हाउसों की राय पर नजर डालें तो JP मॉर्गन ने स्टॉक पर अंडरवेट रेटिंग देते हुए390 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिय है। वहीं,EMKAY ने 300 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य देते हुए बिकवाली की सलाह दी है।

फिलहाल ये शेयर 2:50 बजे के आसपास 17.10 यानी 6.53 फीसदी की बढ़त के साथ 278.30 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था। आज का इसका दिन का हाई 287.85 रुपए रहा। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 6,172,914 शेयर और मार्केट कैप 9,054 करोड़ रुपए रहा।

02 दिसंबर 2024 को होनासा कंज्यूमर के शेयर एनएसई पर 261.70 रुपए पर बंद हुए थे।

सितंबर तिमाही के नतीजे

आज कंपनी ने 30 सितंबर 2024 की खत्म हुई तिमाही के नतीजे भी जारी किए हैं। सितंबर 2024 में कंपनी की शुद्ध बिक्री 461.82 करोड़ रुपये रही है। ये सितंबर 2023 में 496.11 करोड़ रुपये पर रही थी। यानी कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 6.91 फीसदी की गिरावट नजर आई है।

सितंबर 2024 में खत्म हुई तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 18.58 करोड़ रुपये पर रहा है। वहीं, सितंबर 2023 में कंपनी को 29.44 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी के घाटे में सालाना आधार पर 163.1 फीसदी की कमी आई है। अवधि में कंपनी के EBITDA में सालाना आधार पर 163.1 फीसदी की गिरावट हुई है और ये सालाना आधार पर 47.28 करोड़ रुपए से घटकर 10.68 करोड़ पर आ गया है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 04, 2024 3:17 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।