Stock Picks : बाजार में 1-2 दिनों में देखने को मिलेगा बड़ा मूव, बजाज फाइनेंस तेजी पकड़ने के लिए तैयार

Incred Equities के गौरव बिस्सा ने कहा कि बाजार में डर का माहौल देखने को मिल रहा है। पिछले की दिनों से 22800 के स्तर को तोड़ने की कोशिश हुई है और कई बार लोअर लोज भी बने हैं। लेकिन 22800 का स्तर टूट नहीं रहा। जब तक क्लोजिंग बेसिस पर ये लेवल कायम है तब तक तेजी लौटने की उम्मीद भी कायम है

अपडेटेड Feb 20, 2025 पर 2:55 PM
Story continues below Advertisement
गौरव बिस्सा ने कहा कि उनको बजाज फाइनेंस का शेयर अच्छा लग रहा है। जब बाजार का रुझान सही नहीं होता तो हमेशा लार्ज कैप शेयरों के साथ जुड़ने की सलाह होती है। बजाज फाइनेंस का चार्ट अच्छा लग रहा है

Market trend: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस बीच रिकवरी की भी कोशिश हो रही है, खासकर मिडकैप और स्मॉलकैप में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी आई है। निफ्टी और बैंक निफ्टी में दबाव कायम है। तेल-गैस और मेटल शेयरों में तेजी है। निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब एक फीसदी मजबूत नजर आ रहा है। नाल्को, हिंडाल्को और SAIL 2-3 फीसदी ऊपर हैं। वहीं JSW एनर्जी, NHPC, MGL, पेट्रोनेट LNG भी 2-4 फीसदी चढ़े हैं। कैपिटल मार्केट शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। BSE का शेयर दो दिन में करीब 12 फीसदी दौड़ा है।

इस माहौल में बाजार के टेक्निकल सेटअप पर बात करते हुए Incred Equities के गौरव बिस्सा ने कहा कि बाजार में डर का माहौल देखने को मिल रहा है। पिछले की दिनों से 22800 के स्तर को तोड़ने की कोशिश हुई है और कई बार लोअर लोज भी बने हैं। लेकिन 22800 का स्तर टूट नहीं रहा। जब तक क्लोजिंग बेसिस पर ये लेवल कायम है तब तक तेजी लौटने की उम्मीद भी कायम है। ऐसे में अगर 22800 के आसपास की कोई गिरावट मिलती है तो खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए आपको 60-70 प्वाइंट का स्टॉप लॉस लगाना होगा और 200 प्वाइंट का टारगेट रखना होगा।

गौरव ने आगे कहा 23000 के लेवल पर भी हमें एडिशन देखने को मिल रहा है। यहां पर हमें कॉल साइड में काफी अच्छी राइटिंग देखने को मिली है। निफ्टी की रेंज नैरो हो रही होती है तो आपको बाजार में निर्णायक मूव देखने को मिलता है। अब 1-2 दिन में हमें बाजार की दिशा साफ होती दिखेगी। अगर एग्रेसिव ट्रेडर हैं तो ब्रेकआउट का इंतजार करें। लेकिन अगर सेफ ट्रेडर हैं तो 23000 के ऊपर की क्लोजिंग मिलने पर खरीदारी करें। बाजार का मोमेंटम फिलहाल पॉजिटिव रहेगा।


बैंक निफ्टी पर बात करते हुए गौरव बिस्सा ने कहा कि यह स्टेबल और आउटपरफॉर्मर रहा है। ऑवरली और 30 मिनट चार्ट पर बैंक निफ्टी फ्यूचर्स में एक ब्रेकआउट देखने को मिला है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स में यहां से 50000-50200 के स्तर देखने को मिल सकते हैं।

Auto Stocks : देश के ऑटो सेक्टर पर ट्रंप के टैरिफ टैंट्रम और टेस्ला की एंट्री का कितना होगा असर?

अपने पसंदीदा स्टॉक पर बात करते हुए गौरव बिस्सा ने कहा कि उनको बजाज फाइनेंस का शेयर अच्छा लग रहा है। जब बाजार का रुझान सही नहीं होता तो हमेशा लार्ज कैप शेयरों के साथ जुड़ने की सलाह होती है। बजाज फाइनेंस का चार्ट अच्छा लग रहा है। इसमें चार साल का ब्रेक आउट देखने को मिल रहा है। स्टॉक का वॉल्यूम पार्टिसिपेशन भी अच्छा रहा है। इस स्टॉक में 8100 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 9000 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की जा सकती है। अगर शॉर्ट टर्म ट्रेडर हैं तो 8200 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी कर सकते हैं। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 8600-8650 रुपए का टारगेट देखने को मिल सकता है।

 

 

डिस्क्लेमर:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।