Stock Picks : निफ्टी में अभी 200 अंकों की और गिरावट मुमकिन, NBFC शेयरों में होगी कमाई- श्रीकांत चौहान

Market trend: श्रीकांत चौहान ने कहा कि निफ्टी के लिए 21800 के आसपास अगला बड़ा सपोर्ट है। पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि इसी सपोर्ट से पास से बाजार ने वापसी की है। ऐसे में इन लेवल पर कुछ कॉन्ट्रा बेट्स लेने चाहिए। अगर बाजार में कोई रिकवरी आती है तो 1000 अंकों की एक मजबूत पुलबैक रैली देखने को मिल सकती है

अपडेटेड Mar 03, 2025 पर 3:32 PM
Story continues below Advertisement
श्रीकांत चौहान का कहना है कि इस समय एनबीएफसी और कुछ दूसरे रेट सेंसिटिव शेयरों में निवेश के मौके दिख रहे हैं। BFSI सेक्टर इस समय वैल्यूएशन के लिहाज से काफी अच्छा नजर आ रहा है

Stock market : बाजार के टेक्निकल सेटअप पर चर्चा करते हुए कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) के श्रीकांत चौहान का कहना है कि हमने ये बिल्कुल नहीं सोचा था कि हम इतनी जल्दी 22000 के स्तर पर आ जाएंगे। खास बात ये है कि जनवरी से अब तक बाजार में इकोनॉमी और मैक्रोज को लेकरजो भी पॉजिटिव खबरें आईं उनका भी बाजार पर कोई अच्छा असर देखने को नहीं मिला। ऐसा लगता है कि निफ्टी अभी 200 अंक और टूट सकता है। निफ्टी के लिए 21800 के आसपास अगला बड़ा सपोर्ट है। पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि इसी सपोर्ट से पास से बाजार ने वापसी की है। ऐसे में इन लेवल पर कुछ कॉन्ट्रा बेट्स लेने चाहिए। अगर बाजार में कोई रिकवरी आती है तो अब तक 23800 के स्तर से आई 2000 अंकों की लगातार गिरावट के बाद लगभग 1000 अंकों की एक मजबूत पुलबैक रैली देखने को मिल सकती है। ऐसे में बाजार में करेंट लेवल से करीब 200 अंक का रिस्क है। वहीं, अगर कोई रिकवरी आती है तो निफ्टी में 600 से 800 अंकों की तेजी देखने को मिल सकती है।

श्रीकांत चौहान का कहना है कि इस समय एनबीएफसी और कुछ दूसरे रेट सेंसिटिव शेयरों में निवेश के मौके दिख रहे हैं। BFSI सेक्टर इस समय वैल्यूएशन के लिहाज से काफी अच्छा नजर आ रहा है। टेक्निकल नजरिए से भी देखें तो इस सेक्टर के शेयरों में कोई बहुत बड़ा करेक्शन नहीं आया है। अधिकांश समय ये देखने को मिलता है कि जब कोई इंडेक्स अहम स्तरों के पास आता है तो टॉप 5 या टॉप 10 इंडेक्स हैवीवेट्स में फोकस करने पर ही पैसे बनते हैं। इस समय  एनबीएफसी सेक्टर में बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस और चोला फाइनेंस  बेस्ट स्टॉक्स हैं। मुथूट फाइनेंस में भी यहां से अच्छी रिकवरी देखने को मिलेगी। इसके अलावा रिलायंस, लार्सन एंड ट्यूब्रो और एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गज अच्छे लग रहे हैं। रिलायंस की बात करें तो ये स्टॉक अभी तक 1200 रुपए के करीब कंसोलीडेट हो रहा था। हालांकि आज इस शेयर में गिरावट आई है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि ये शेयर अब अपने करेक्शन के आखिरी दौर में है। रिलायंस के लिए 1150-60 रुपए के करीब अच्छा सपोर्ट है।

Cement Stocks : गिरते बाजार में भी इस सीमेंट स्टॉक में 2.5% से ज्यादा की तेजी, जानिए स्टॉक पर क्या है ब्रोकरेज की राय


शुक्रवार को बाजार में टेक्नोलॉजी शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी। बाजार में इस समय सेलेक्टिव पॉकेट्स में बिकवाली आ रही है। ऐसे में लग रहा है कि अब हम बहुत अहम स्तरों के पास आ गए हैं। यहां से बाजार ऊपर की और रुख कर सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 03, 2025 2:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।