Cement Stocks : गिरते बाजार में भी इस सीमेंट स्टॉक में 2.5% से ज्यादा की तेजी, जानिए स्टॉक पर क्या है ब्रोकरेज की राय
Buzzing stock : CLSA का कहना है कि केबल और वायर के डायवर्सिफिकेशन से थोडी चिंता है। लेकिन इस डायवर्सिफिकेशन टेंशन के बाद भी स्टॉक का रिस्क रिवॉर्ड बेहतर है
इस सीमेंट पर CITI की भी खरीदारी की राय है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी सीमेंट कारोबार को भारतीय सीमेंट इंडस्ट्री से अधिक तेजी से बढ़ाने पर फोकस कर रही है
Cement Stocks : निफ्टी लगातार नौवें दिन फिसलकर 22000 करीब पहुंच गया है। रिलायंस, HDFC BANK, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक ने बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया है।बैंक निफ्टी ऊपरी स्तरों से करीब 600 अंक गिरा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है। मिडकैप 1.75 फीसदी तो स्मॉलकैप इंडेक्स 2.5 फीसदी टूटा है। बाजार की इस कमजोरी में भी सीमेंट शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है। मॉर्गन स्टैनली और CLSA की बुलिश रिपोर्ट से अल्ट्राटेक करीब 2.5 फीसदी चढ़कर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल है। वहीं कैपेक्स बढ़ाने के एलान से डालमिया भारत भी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
मॉर्गन स्टैनली और CLSA की अल्ट्राटेक पर बुलिश रिपोर्ट
मॉर्गन स्टैनली और CLSA ने अल्ट्राटेक पर बुलिश नजरिया जाहिर करते हुए इसमें खरीदारी की सलाह दी है। CLSA ने स्टॉक को आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 12700 रुपए का लक्ष्य दिया है। मॉर्गन स्टैनली ने इसको ओवरवेट रेटिंग देते हुए 13,650 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है।
CLSA को केबल और वायर के डायवर्सिफिकेशन से थोडी चिंता
CLSA का कहना है कि केबल और वायर के डायवर्सिफिकेशन से थोडी चिंता है। लेकिन इस डायवर्सिफिकेशन टेंशन के बाद भी स्टॉक का रिस्क रिवॉर्ड बेहतर है। बढ़ती लागत की बात कंपनी के मुनाफे में शामिल है। कंपनी क डिमांड और प्राइस रिकवरी का फायदा मिल सकता है। अल्ट्राटेक इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा क्षमता बढ़ा रही है। कंपनी की क्षमता बढ़ने से मार्केट शेयर में इजाफा संभव है।
मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि कंपनी के लिए ग्रे-सीमेंट कोर कारोबार बना रहेगा। कंपनी कोर बिजनेस से जुड़े कारोबार में मौके तलाश रही है। केबल और वायर के जरिए कंपनी बिल्डिंग प्रोडक्ट्स में विस्तार कर रही है। बिल्डिंग प्रोडक्ट्स में विस्तार कई लिहाज से बेहतर रणनीति है। अल्ट्राटेक की स्थिति अच्छी है।
अल्ट्राटेक सीमेंट पर CITI की भी खरीदारी की राय है। ब्रोकरेज का कहना है कि अल्ट्राटेक सीमेंट अपने सीमेंट कारोबार को भारतीय सीमेंट इंडस्ट्री से अधिक तेजी से बढ़ाने पर फोकस कर रही है। केबल और वायर में यह विस्तार उनके बिल्डिंग प्रोडक्ट डिवीजन के लिए एक रणनीतिक विस्तार है। इसके अलावा कंपनी किसी अन्य प्रोडक्ट लाइन में निवेश नहीं करेगी। कंपनी को आरओसीई, आईआरआर और एसेट टर्न हाई लेवल पर हैं। कंपनी को वायर सेगमेंट से 60 फीसदी कमाई की उम्मीद है। मैनेजमेंट का मानना है कि किसी अन्य खिलाड़ी के लिए इंडस्ट्री में जगह है। इससे इंडस्ट्री मार्जिन पर असर पड़ने की संभावना नहीं है। मैनेजमेंट ने दोहराया है कि वे कहीं और निवेश नहीं करेंगे।
मैनेजमेंट सीमेंट पर फोकस करेगा ताकि आगे की चिंताओं से निपटा जा सके।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।