Stock Radar: इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा, चेक करें लिस्ट और बनाएं मुनाफे की स्ट्रैटेजी

Stock Radar: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझान के बीच आज घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी की सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। रिकॉर्ड हाई से अभी ये करीब 6 फीसदी नीचे हैं। निवेशकों का इंतजार फिलहाल दो अहम इकनॉमिक डेटा के आने पर है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है

अपडेटेड Dec 10, 2024 पर 8:15 AM
Story continues below Advertisement
पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था।

Stock Radar: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझान के बीच आज घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दिन भर साइडवेज ही रहे यानी कि एक सीमित रेंज में ऊपर-नीचे होते रहे। आज भी गिफ्ट निफ्टी से सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। सेंसेक्स फिलहाल 81,508.46 और निफ्टी 24,619.00 पर है। रिकॉर्ड हाई से अभी ये करीब 6 फीसदी नीचे हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था।

निवेशकों का इंतजार फिलहाल दो अहम इकनॉमिक डेटा के आने पर है जिसमें से अमेरिकी कंज्यूमर प्राइस इनफ्लेशन (CPI) डेटा 11 दिसंबर और भारतीय सीपीआई डेटा 12 दिसंबर को आएगा। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।

Stocks To Watch: इन शेयरों में रहेगी हलचल

Tata Motors


टाटा मोटर्स की कारें जनवरी से 3% तक बढ़ेंगी। कंपनी ने यह फैसला लागत बढ़ने के चलते किया है।

Syngene International

सिंजीन इंटरनेशनल की प्रमोटर बायोकॉन ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में 2% हिस्सेदारी हल्की करेगी। CNBC-TV18 को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। यह डील ₹825 प्रति शेयर के भाव पर हो सकती है और इसके तहत ₹660 करोड़ के शेयरों की बिक्री होगी।

Metropolis Healthcare

मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर ने दिल्ली एनसीआर में स्थित कोर डायग्नोस्टिक्स को ₹246.8 करोड़ में खरीद रही है। यह अधिग्रहण 60 दिनों के भीतर पूरा होने की संभावना है। इस खरीदारी के जरिए मेट्रोपोलिस की एडवांस्ड कैंसर टेस्टिंग में क्षमता बढ़ेगी।

Bharat Electronics

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को ₹634 करोड़ के अतिरिक्त ऑर्डर्स मिले हैं। इनमें आकाश मिसाइल सिस्टम का रखरखाव, बंदूकों के लिए टेलीस्कोपिक साइट्स, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, जैमर्स, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें, टेस्ट स्टेशन, स्पेयर पार्ट्स और सर्विसेज शामिल हैं। इसे हासिल करने के बाद BEL को इस वित्त वर्ष में अब तक कुल ₹8,828 करोड़ के ऑर्डर्स मिल चुके हैं।

Lupin

एलआईसी ने लुपिन में अपनी हिस्सेदारी 2.027% घटाकर 2.542% कर ली है। यह बिक्री 30 जुलाई से 6 दिसंबर के बीच खुले बाजार में लेन-देन के जरिए की गई है।

Tiger Logistics

टाइगर लॉजिस्टिक्स के बोर्ड ने कंपनी को बिजनेस ग्रोथ प्लान की फंडिंग के लिए एक या अधिक किश्तों में 400 रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है। इसे इक्विटी शेयर, कंवर्टिबल इंस्ट्रूमेंट्स या अन्य सिक्योरिटीज के जरिए जुटाया जा सकता है।

NHPC

एनएचपीसी के बोर्ड की 12 दिसंबर को बैठक है। इसमें वित्त वर्ष 25 के लिए कर्ज जुटाने की योजना में बदलाव पर विचार होगा। इसमें एक या अधिक चरणों में ₹2,600 करोड़ तक के बॉन्ड्स के जरिए से फंड जुटाने की योजना पर विचार होगा।

Vodafone Idea

वोडाफोन आइडिया के बोर्ड ने वोडाफोन ग्रुप की सब्सिडियरीज और प्रमोटर्स उषा मार्टिन टेलीमैटिक्स (₹700 करोड़) और ओमेगा टेलीकॉम होल्डिंग्स (₹1,280 करोड़) को ₹11.28 प्रति शेयर के भाव पर ₹1,980 करोड़ के 175.53 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दी है।

Brookfield India Real Estate Trust REIT

ब्रूक्सफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट REIT ने 9 दिसंबर को इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट इश्यू खोल दिया जिसमें फ्लोर प्राइस ₹287.55 प्रति यूनिट तय किया गया है।

Bharat Forge

भारत फोर्ज ने ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, HDFC लाइफ इंश्योरेंस, आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी, निप्पोन लाइफ इंडिया, SBI MF, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, और मिरे एसेट जैसे क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को ₹1,320 प्रति शेयर के भाव पर 1.25 करोड़ इक्विटी शेयर जारी कर ₹1,650 करोड़ जुटाए हैं।

GE Vernova T&D India

जीई वर्नोवा टीएंडडी इंडिया को स्टरलाइट पावर से ₹400 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर खावड़ा प्रोजेक्ट के लिए 765KV पावर ट्रांसफॉर्मर और रिएक्टर की सप्लाई और निगरानी के लिए है।

RailTel Corporation of India

रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को हरियाणा राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से ₹24.5 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है।

Lemon Tree Hotels

लेमन ट्री होटल्स ने पश्चिम बंगाल के मिरिक में एक लेमोन ट्री रिजॉर्ट के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट किया है। इसे कंपनी की सब्सिडियरी कार्नेशन होटल्स मैनेज करेगी और इसके वित्त वर्ष 2028 में खुलने की उम्मीद है।

LGB Forge

एलजीबी फोर्ज ने कोयंबटूर के किनाथुकदावु में एक नया हॉट फोर्जिंग प्लांट सेटअप करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, ताकि मौजूदा प्रोडक्ट्स की मैनुफैक्चरिंग कैपेसिटी में बढ़ोतरी की जा सके।

PG Electroplast

पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के बोर्ड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को ₹699 प्रति शेयर के औसत भाव पर ₹1,500 करोड़ के 2.14 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दी है।

Suraksha Diagnostic

निप्पन इंडिया म्यूचुअल फंड ने 5 दिसंबर को खुले बाजार में लेन-देन के जरिए सुरक्ष डायग्नोस्टिक में 5.4009% हिस्सेदारी खरीदी है।

Torrent Power

टोरेंट पावर का ₹3,500 करोड़ की क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) पूरी हो गई है। इस इश्यू को देशी-विदेशी निवेशकों से बेस इश्यू से करीब 4 गुना बोलियां मिली। इस इश्यू के लिए SBI MF, कैपिटल ग्रुप, SBI पेंशन, कोटक MF, निप्पोन MF, नॉर्गेस बैंक, और अमुण्डी जैसे दिग्गज निवेशकों ने बोली लगाई।

JSW Steel

जेएसडब्ल्यू स्टील ने पिछले महीने नवंबर में कुल 23.23 लाख टन क्रूड स्टील का उत्पादन किया जो सालाना आधार पर 5 फीसदी अधिक है।

Isgec Heavy Engineering

इस्जेक हेवी इंजीनियरिंग की नॉन-मैटेरियल सब्सिडियरी इस्जेक इंवेस्टमेंट्स सिंगापुर ने ट्रिम्फ एक्सेल के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत यह अपनी सब्सिडियरी बॉयोइक एनर्जी होल्डिंग्स, केमैन आईलैंड्स की पूरी हिस्सेदारी $1 करोड़ (₹84.5 करोड़) में बेचेगी।

Cellecor Gadgets

सेलकोर गैजेट्स ने सप्लाई चेन एफिशिएंसी को मजबूत करने के लिए TCI एक्सप्रेस, DTDC एक्सप्रेस, OM लॉजिस्टिक्स, और एक्सप्रेस रोडवेज के साथ साझेदारी की है।

IGC Industries

आईसीजी इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने सीएनएक्स कॉरपोरेशन के साथ शेयरों के लेन-देन को मंजूरी दी है। इसके अलावा सीएनएक्स कॉरपोरेशन के इक्विटी शेयरों में निवेश करने का प्रस्ताव भी है।

Gretex Corporate Services

सेबी ने गेट्रेक्स कॉरपोट सर्विसेज की सेटलमेंट आवेदन को खारिज कर दिया है। सेबी ने 9 फरवरी को गेट्रेक्स को एक एडमिनिस्ट्रेटिव वार्निंग लेटर जारी किया था, और कंपनी ने 12 फरवरी को एक सेटलमेंट आवेदन दायर किया था।

बल्क डील्स

Greaves Cotton

विजय किशनलाल केडिया की केडिया सिक्योरिटीज ने ग्रीव्स कॉटन में ₹208.87 प्रति शेयर के औसत भाव पर 0.51% हिस्सेदारी खरीदी है।

बोनस और स्प्लिट की एक्स-डेट वाले स्टॉक्स

आज अच्युत हेल्थकेयर के शेयरों के बोनस और स्प्लिट की एक्स-डेट है तो श्रद्धा एआई टेक के शेयर भी एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेंगे।

F&O Ban

आज पीवीआर आईनॉक्स, आरबीएल बैंक, ग्रेन्यूल्स इंडिया और मणप्पुरम फाइनेंस में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Dec 10, 2024 8:15 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।