Stock Radar: Zomato और Reliance Industries समेत इन शेयरों पर रखें नजर, इंट्रा-डे में बनेगा पैसा
Stock Radar: ब्याज दरों में कटौती को लेकर अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से अमेरिकी बाजार में बिकवाली का दबाव है। इसका असर भारत में आईटी स्टॉक्स और डिस्क्रेशनरी खर्च से जुड़े कंज्यूमर प्रोडक्ट्स शेयरों पर भी है।
कुछ कंपनियों के शेयर नए डेवलपमेंट्स के चलते फोकस में रहेंगे।
वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच घरेलू स्तर पर कुछ दिग्गज कंपनियों के शेयरों में तगड़ी बिकवाली के चलते 28 नवंबर को शेयर बाजारों में तगड़ी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 1,190.34 अंक या 1.48 प्रतिशत का गोता लगाते हुए 79,043.74 पर बंद हुआ। दिन में एक वक्त यह 1,315.16 अंक गिरकर 78,918.92 पर भी आ गया था। एनएसई निफ्टी 360.75 अंक या 1.49 प्रतिशत गिरकर 23,914.15 पर बंद हुआ।
28 नवंबर को कुछ कंपनियों ने नए अपडेट्स और डेवलपमेंट्स की भी सूचना दी, जिनके चलते आज 29 नवंबर को उनके शेयरों में हलचल रह सकती है। इन स्टॉक्स और उनसे जुड़े डेवलपमेंट्स पर एक नजर
इन शेयरों पर रहेंगी निगाहें
Zomato
कंपनी का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) बंद हो गया है। जोमैटो ने 252.62 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 33.64 करोड़ इक्विटी शेयरों के एलोकेशन से 8,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। QIP के तहत फ्लोर प्राइस 265.91 रुपये प्रति शेयर रहा था।
KEI Industries
कंपनी ने 3,800 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 104 क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को 52,63,157 इक्विटी शेयरों के एलोकेशन से 2,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इश्यू के तहत फ्लोर प्राइस 3,880.54 रुपये प्रति शेयर था। निवेशकों में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, कोटक म्यूचुअल फंड, गवर्मेंट पेंशन फंड ग्लोबल और मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड शामिल हैं।
Newgen Software Technologies
कंपनी को भारतीय रिजर्व बैंक से एक परचेज ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर रेगुलेटरी एप्लीकेशन मैनेजमेंट सिस्टम (RAMS) के इंप्लीमेंटेशन और मेंटेनसें के लिए है। परचेज ऑर्डर की वैल्यू 32.44 करोड़ रुपये है।
James Warren Tea
ड्यू डिलीजेंस की प्रोसेस पूरी करने के बाद कंपनी ने राजा अली टी एस्टेट की बिक्री के लिए राजा अली टी एंड इंडस्ट्रीज एलएलपी के साथ एक बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट किया है। यह सौदा 19 करोड़ रुपये में होने वाला है।
Hinduja Global Solutions
कंपनी के बोर्ड ने कनाडा की एक पब्लिक सेक्टर ऑर्गेनाइजेशन मेट्रोलिंक्स को हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस से 4 करोड़ कनाडाई डॉलर की गारंटी के प्रावधान को मंजूरी दे दी है। यह गारंटी HGS Canada Inc. द्वारा डिजिटल सर्विसेज और बैक-ऑफिस सर्विसेज के लिए कॉन्ट्रैक्ट को एग्जीक्यूट करने के लिए है।
कंपनी के बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 16 दिसंबर तय की है। स्प्लिट के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 1 इक्विटी शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 इक्विटी शेयरों में तोड़ा जाएगा।
Sindu Valley Technologies
कंपनी को महाराष्ट्र में जीएचवी इंडिया से सड़क निर्माण कार्य के लिए 38 करोड़ रुपये का सब-कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसके अलावा गुजरात में जीएचवी-एमएचके जेवी से 125 करोड़ रुपये का सब-कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
PCBL
कंपनी ने गुजरात में अपने मुंद्रा प्लांट में 40,000 MTPA स्पेशिएलिटी केमिकल क्षमता में से 20,000 MTPA के दूसरे और अंतिम चरण को कमीशंड कर दिया है। इसके साथ ही, कंपनी की कुल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता 7,90,000 MTPA हो गई है।
बैंक ने 7.41% बेसल III कंप्लायंट टियर II बॉन्ड सीरीज XXVII जारी करके 3,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
Reliance Industries
कंपनी के पूर्ण मालिकाना हक वाली स्टेपडाउन सब्सिडियरी रिलायंस फाइनेंस एंड इनवेस्टमेंट्स USA LLC ने वेवटेक हीलियम इंक. के साथ एक शेयर खरीद समझौता किया है। इसके तहत वेवटेक में कंपनी ने 1.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर में 21% हिस्सेदारी खरीदी है। वेवटेक, हीलियम गैस का एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन करती है।
PVP Ventures
कंपनी को हेल्थकेयर सेक्टर में अपने फ्लीट का विस्तार करने के लिए चेन्नई में एक हेल्थकेयर वेंचर बायोहाइजिया ग्लोबल में 52% हिस्सेदारी की खरीद के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है।
प्राइस बैंड रिवीजन
बीएसई ने 29 नवंबर से इन कंपनियों के लिए प्राइस बैंड को रिवाइज कर 10% कर दिया है...
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, भारतीय जीवन बीमा निगम, मैक्रोटेक डेवलपर्स, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, कल्याण ज्वैलर्स इंडिया, जोमैटो, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स, ऑयल इंडिया, वन97 कम्युनिकेशंस, पीबी फिनटेक, एंजेल वन, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, अदाणी टोटल गैस, बैंक ऑफ इंडिया, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज, CESC, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, साइएंट, देल्हीवरी, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, HFCL, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, इंडियन बैंक, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, जिंदल स्टेनलेस, केईआई इंडस्ट्रीज, केपीआईटी टेक्नोलोजिज, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, NCC, NHPC, पूनावाला फिनकॉर्प, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स, SJVN, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, टाटा एलेक्सी, ट्यूब इनवेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया, वरुण बेवरेजेज, यस बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पिक्स ट्रांसमिशन, VTM, इंडो कॉटस्पिन, द इंडियन वुड प्रोडक्ट्स कंपनी और व्हाइट ऑर्गेनिक रिटेल।
क्लाइंट रोजहिल ने पिछले सेशन में 0.91% हिस्सेदारी बिक्री के बाद कंपनी में 207.22 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 1.04% हिस्सेदारी बेची।
Sudarshan Pharma Industries
सेंचुरी इंडिया ऑपर्च्युनिटी फंड पीसी ने 41.97 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर कंपनी में 6.6% हिस्सेदारी खरीदी।
Mercury Trade Links
एमिनेंस ग्लोबल फंड पीसीसी- यूबिलिया कैपिटल पार्टनर्स फंड I और रेडिएंट ग्लोबल फंड-क्लास बी पार्टिसिपेटिंग शेयर्स ने मर्करी में 79.67 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 2.9% हिस्सेदारी बेची।
Organic Recycling Systems
नियोमाइल ग्रोथ फंड- सीरीज I ने 355.2 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर कंपनी में 0.72% हिस्सेदारी हासिल की।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।