Credit Cards

अगले हफ्ते इन 9 शेयरों पर रखें नजर, डिविडेंड कमाने का है अच्छा मौका, कई छोटे टुकड़ों में बंट जाएंगे ये शेयर

Stock Split, Dividend: आने वाले हफ्तों में कई कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं। वहीं कई कंपनियों के एक्स-स्प्लिट होने वाले हैं। ऐसे में अगर आप इन शेयर से डिविडेंड या स्टॉक स्प्लिट का लाभ पाना चाहते हैं, तो आपको इनके शेयरों को रिकॉर्ड डेट से पहले खरीदना होगा। इनमें कोल इंडिया से लेकर हिंदुस्तान यूनिलीवर और प्रीमियर पॉलीफिल्म तक शामिल हैं

अपडेटेड Nov 01, 2024 पर 8:23 PM
Story continues below Advertisement
Dividend Stocks: नुवामा वेल्थ ने हाल ही में 63 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था

Stock Split, Dividend: आने वाले हफ्ते में कई कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं। वहीं कई कंपनियों के एक्स-स्प्लिट होने वाले हैं। ऐसे में अगर आप इन शेयर से डिविडेंड या स्टॉक स्प्लिट का लाभ पाना चाहते हैं, तो आपको इनके शेयरों को रिकॉर्ड डेट से पहले खरीदना होगा। इनमें कोल इंडिया से लेकर हिंदुस्तान यूनिलीवर और प्रीमियर पॉलीफिल्म तक शामिल हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं-

1. कोलगेट-पामोलिव इंडिया (Colgate-Palmolive India)

कोलगेट-पामोलिव इंडिया ने सितंबर तिमाही के नतीजों के साथ 24 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था और इसके लिए रिकॉर्ड डेट 4 नवंबर तय की गई है।

2. कोल इंडिया (Coal India)


कोल इंडिया ने अपने तिमाही नतीजों के साथ ही वित्त वर्ष 2025 के लिए ₹15.75 मूल्य का अपना पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 5 नवंबर तय की गई है।

3. अजंता फार्मा (Ajanta Pharma)

दवा कंपनी अजंता फार्मा लिमिटेड ने अपने तिमाही नतीजों के साथ ₹28 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 6 नवंबर तय की गई है।

4. हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL)

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने भी अपने नतीजों के साथ ₹29 के डिविडेंड भुगतान का ऐलान किया है। इसमें 19 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड और ₹10 प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड शामिल है। इसके लिए भी रिकॉर्ड डेट 6 नवंबर तय की गई है।

5. नुवामा वेल्थ (Nuvama Wealth)

नुवामा वेल्थ ने हाल ही में 63 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था और इसके लिए रिकॉर्ड तिथि 7 नवंबर तय की गई है।

6. श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance)

निफ्टी में शामिल हो चुकी श्रीराम फाइनेंस ने अपने तिमाही नतीजों के साथ 22 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 7 नवंबर तय की गई है।

7. कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS)

कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS) ने हर शेयर 25 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। इसमें ₹14.5 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड और ₹10.5 प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड शामिल है। इनके लिए रिकॉर्ड डेट 8 नवंबर तय की गई है।

8. मोटिसंस ज्वैलर्स (Motisons Jewellers)

मोटिसंस ज्वैलर्स ने पहले ही स्टॉक स्प्लिट का ऐलान कर दिया था, जिसके तहत ₹10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटने का फैसला किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 8 नवंबर तय की गई है।

9. प्रीमियर पॉलीफिल्म (Premier Polyfilms)

प्रीमियर पॉलीफिल्म ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। इसके तहत वह अपने 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटेगी। इस स्टॉक स्प्लिट का रिकॉर्ड डेट 5 नवंबर है।

यह भी पढ़ें- Share Market: मुहूर्त ट्रेडिंग में निवेशक मालामाल, हुआ ₹3.39 लाख करोड़ का मुनाफा, सेंसेक्स 335 अंक चढ़ा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।