Buzzing Stocks: शेयर बाजार में अगर आज आपको पैसा बनाना है तो इन शेयरों पर नजर रखना जरूरी है। इन शेयरों पर तिमाही नतीजों, फंड जुटाने के प्लान सहिए बड़े डील का भी असर है। आइए जानते हैं कि आज किन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल रह सकती है।
Buzzing Stocks: शेयर बाजार में अगर आज आपको पैसा बनाना है तो इन शेयरों पर नजर रखना जरूरी है। इन शेयरों पर तिमाही नतीजों, फंड जुटाने के प्लान सहिए बड़े डील का भी असर है। आइए जानते हैं कि आज किन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल रह सकती है।
Cochin Shipyard
कोचिन शिपयार्ड एक सरकारी कंपनी है और सरकार इसमें अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी घटा रही है। कंपनी ने ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए अपना स्टेक सेल करने का फैसला किया है। इसके OFS का प्राइस बैंड 1540 रुपए तय किया गया है। यह ऑफर फॉर सेल 2.5 फीसदी स्टेक का है। और 2.5 फीसदी ग्रीन शू ऑप्शन का विकल्प रखा गया है। इसका मतलब ये है कि अगर 2.5 फीसदी स्टेक के लिए ठीक से बोली लग जाती है तो सरकार और 2.5 फीसदी स्टेक बेचेगी। इस तरह सरकार कुल 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स के लिए यह इश्यू आज यानि 16 अक्टूबर को खुलेगा। जबकि रिटेल इनवेस्टर्स के लिए ऑफर फॉर सेल 17 अक्टूबर को खुलने वाला है।
PNC Infratech
इस कंपनी को महाराष्ट्र स्टेट रोड डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (MSRDC) की तरफ से 4630 करोड़ रुपए के दो रोड प्रोजेक्ट मिले हैं। कंपनी को इस प्रोजेक्ट का 'लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस' भी मिल चुका है। इस प्रोजेक्ट में इंदौरी से चिंबली तक पुणे रिंग रोड और जालना से लेकर नादेड़ तक हिंदू ह्दयसम्राट बाबासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग के लिए एक्सप्रेसवे कनेक्टर बनाना है।
GR Infraprojects
इस कंपनी को भी महाराष्ट्र स्टेट रोड डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (MSRDC) की तरफ से 1885.63 करोड़ रुपए का एक प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी को इस प्रोजेक्ट का 'लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस' भी मिल चुका है। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी को कल्याण से लेकर शिवारे तक पुणे रिंग रोड बनाने का ठेका मिला है।
Bhageria Industries
इस कंपनी को भारत सरकार की तरफ से PM-Kusum स्कीम के तहत सोलर पावर स्टेशंस बनाने का ठेका मिला है। इसका प्लांट की क्षमता 32 मेगावाट (AC) होगी। इस प्रोजेक्ट में कंपनी को बिजली बनाना भी शामिल है। ये प्लांट तैयार होने के बाद अगले 25 साल तक महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी बिजली खरीदती रहेगी।
Capri Global Capital
इस नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी ने MSME लोन के तहत रूफटॉप सोलर फाइनेंस प्रोडक्ट लॉन्च किया है। इसके लिए कंपनी ने रिन्युएबल एनर्जी फिनटेक क्रेडिट फेयर के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी का मकसद आने वाले दिनों में 1000 करोड़ रुपए का लोन बांटना है।
Power Finance Corporation
कंपनी ने PFC Consulting की दो सब्सिडियरी अदाणी एनर्जी को ट्रांसफर कर दी है। इसमें जामनगर ट्रांसमिशन 19.3 करोड़ रुपए और नविनाल ट्रांसमिशन 19.14 करोड़ रुपए में बेचे हैं। PFC Consulting, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन की सब्सिडियरी है। जामनगर ट्रांसमिशन को गुजरात में नेटवर्क एक्सपैंशन स्कीम के तहत बनाया गया था। फेज 1 में इसकी क्षमता 3.6 गीगावॉट है।
Tembo Global Industries
इस कंपनी ने महाराष्ट्र स्टेट रोड डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (MSRDC) के साथ अगले 25 साल तक के लिए पावर परचेज एग्रीमेंट किया है। यह समझौता मुख्यमंत्री सौर्य कृषि वाहिनी योजना 2.0 के तहत सोलर फोटोवोलटैक पावर जेनरेशन स्टेशन के लिए हुआ है। इस स्टेशन की क्षमता 124 मेगावॉट होगी।
RailTel Corporation of India
इस कंपनी को महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डिवेलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) की तरफ से 79.84 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट में क्लाउड होस्टिंग और मैनेज्ड सर्विस के साथ MHADA के लिए डेटा सेंटर बनाने और डिजास्टर रिकवरी साइट बनाना है।
Oil and Natural Gas Corporation
ONGC Petro additions (OPaL) ने राइट इश्यू के जरिए ONGC को 559.48 करोड़ इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं। इस अलॉटमेंट के बाद कंपनी में ONGC की हिस्सेदारी 91.16 फीसदी से बढ़कर 94.04 फीसदी हो गई है। जिसकी वैल्यू करीब 5594.8 करोड़ रुपए होती है।
Central Bank of India
कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने फ्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस में 24.91 फीसदी और फ्यूचर जेनराली इंडिया लाइफ इश्योरेंस में 25.18 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।