Paytm Share Price: तेजी के बाद ब्रोकरेज ने घटा दी रेटिंग, पेटीएम में निवेश के लिए अब ये है टारगेट

Paytm Share Price: दिग्गज फिनटेक प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशन्स (One 97 Communications) के शेयर आज दो फीसदी से अधिक उछल गए। इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 2.31 फीसदी मजबूत होकार 858 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मैक्वॉयरी (Macquarie) के एनालिस्ट्स के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह नीचे आ सकता है

अपडेटेड Jun 27, 2023 पर 3:01 PM
Story continues below Advertisement
मैक्वॉयरी ने Paytm की रेटिंग डाउनग्रेड कर दी है। हालांकि ने हाई मार्जिन सेगमेंट में अवसरों की भरमार के चलते बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) ने इसका टारगेट प्राइस 19 फीसदी बढ़ा दिया है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Paytm Share Price: दिग्गज फिनटेक प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशन्स (One 97 Communications) के शेयर आज दो फीसदी से अधिक उछल गए। इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 2.31 फीसदी मजबूत होकार 858 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मैक्वॉयरी (Macquarie) के एनालिस्ट्स के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह नीचे आ सकता है। मैक्वॉयरी के एनालिस्ट सुरेश गणपति ने इसकी आउटपरफॉर्म की रेटिंग को घटाकर नेचुरल कर दिया है और टारगेट प्राइस 800 रुपये पर फिक्स किया है। यह टारगेट मौजूदा लेवल से 6 फीसदी से भी ज्यादा नीचे है।

    इसके शेयर अभी बीएसई पर 1.93 फीसदी की मजबूती के साथ 854.80 रुपये (Paytm Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं। कुछ दिन पहले 19 जून 2023 को यह एक साल के हाई 915 रुपये पर पहुंच गया था। इस वित्त वर्ष यह 34 फीसदी से अधिक और इस साल 61 फीसदी मजबूत हुआ है।

    ब्रोकरेज ने क्यों डाउन की रेटिंग


    न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट मुताबिक पिछले 19 महीने में मैक्वॉयरी ने पेटीएम को एक बार आउटपरफॉर्म और एक बार अंडरपरफॉर्म रेटिंग दिया है। अब शेयरों के मजबूत आउटपरफॉमेंस के बाद ब्रोकरेज ने इसकी रेटिंग को गिराकर नेचुरल कर दिया है। इसके मुताबिक कुछ महीने के खराब प्रदर्शन के चलते लेंडर्स अपनी क्रेडिट लाइन वापस ले सकते हैं जिससे इसकी ग्रोथ पर काफी असर पड़ सकता है।

    Penny Stocks: 155 रुपये का डिविडेंड, अब 1 के बदले मिलेंगे 4 शेयर, क्या आपके पोर्टफोलियो में है?

    ब्रोकरेज के एनालिस्ट्स ने सोमवार को एक नोट में लिखा कि इसके बैलेंस शीट के लोन पर कोई रिस्क नही है लेकिन इसके कारोबार और छवि को लेकर रिस्क जरूर बना हुआ है। ब्रोकरेज के मुताबिक कॉरपोरेट गवर्नेंस को लेकर कंपनी को अभी बहुत कुछ करना बाकी है जैसे कि नियामकीय शर्तों के उल्लंघन से बचने के लिए एक स्वतंत्र नॉन-एग्जेक्यूटिव चेयरमैन और बोर्ड में कुछ स्वतंत्र सदस्यों की नियुक्ति।

    Cyient DLM IPO: आज खुल गया 592 करोड़ का इश्यू, ग्रे मार्केट से मजबूत संकेत, एक्सपर्ट्स ने दी यह सलाह

    बैंक ऑफ अमेरिका Paytm को लेकर है पॉजिटिव

    मैक्वॉयरी ने पेटीएम की रेटिंग डाउनग्रेड कर दी है। हालांकि हाई मार्जिन सेगमेंट में अवसरों की भरमार के चलते बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) ने इसका टारगेट प्राइस 19 फीसदी बढ़ाकर 1050 रुपये कर दिया। यह मौजूदा लेवल से करीब 23 फीसदी अपसाइड है। कंपनी के साउंडबॉक्स की सफलता का उल्लेख करते हुए ब्रोकरेज ने अपनी पिछली रिपोर्ट में उम्मीद जताई कि हाई मार्जिन लेंडिंग में इसके मोमेंटम और साउंडबॉक्स बिजनेस का कारोबार अगले 3-4 महीने तक बेहतर बने रहने के आसार हैं। पेटीएम भारत में पहली कंपनी रही जिसने बड़े पैमाने पर साउंडबॉक्स लगाना शुरू किया और इसने नया बाजार तैयार कर दिया है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।