Penny Stocks: 155 रुपये का डिविडेंड, अब 1 के बदले मिलेंगे 4 शेयर, क्या आपके पोर्टफोलियो में है?

Penny Stocks: स्क्रू ड्राइवर्स, कटर्स और क्लैम्प्स जैसे टूल्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी ने निवेशकों की जमकर कमाई कराई है। न सिर्फ शेयरों की तेजी से बल्कि डिविडेंड के जरिए भी और अब यह बोनस में शेयर भी देने जा रही है। वित्त वर्ष 2023 के लिए इसने 77.50 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था जिसकी एक्स-डेट सोमवार 26 जून को थी। अब यह बोनस भी बांटने जा रही है

अपडेटेड Jun 27, 2023 पर 10:07 AM
Story continues below Advertisement
Taparia Tools प्लास, रिंच, पेचकस, हथौड़ी और कटर्स जैसे टूल्स बनाती है। इसका नासिक और गोवा में दो प्लांट्स हैं।

Penny Stocks: स्क्रू ड्राइवर्स, कटर्स और क्लैम्प्स जैसे टूल्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी तपाड़िया टूल्स (Taparia Tools) के शेयरों ने निवेशकों को जमकर कमाई कराई है। न सिर्फ शेयरों की तेजी से बल्कि डिविडेंड के जरिए भी और अब यह बोनस में शेयर भी देने जा रही है। वित्त वर्ष 2023 के लिए इसने 77.50 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था जिसकी एक्स-डेट सोमवार 26 जून को थी। अब बोनस का रिकॉर्ड डेट 11 जुलाई 2023 फिक्स किया गया है। कंपनी ने इसकी जानकारी 19 जून को एक्सचेंज फाइलिंग में दी थी। शेयरों की बात करें तो इसके शेयर आज बीएसई पर 5 फीसदी के उछाल के साथ 10.50 रुपये (Taparia Tools Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गए।

कितना शेयर बोनस में बांटेगी कंपनी

तपाड़िया टूल्स ने निवेशकों को बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया है और इसकी रिकॉर्ड अगले महीने 11 जुलाई को है। शेयरहोल्डर्स को 4:1 के रेश्यो में बोनस बांटा जाएगा। इसका मतलब हुआ कि शेयरहोल्डर्स को एक शेयर के बदले चार शेयर मिलेंगे।


Google ने अब सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा, ₹1,338 करोड़ के जुर्माने वाले आदेश को दी चुनौती

जमकर मुनाफा बांटा है कंपनी ने

तपाड़िया टूल्स ने पिछले दो वित्त वर्षों में शेयरहोल्डर्स को जमकर डिविडेंड बांटा है। वित्त वर्ष 2021-22 में इसने 172.50 रुपये का डिविडेंड बांटा था जिसमें से 120 रुपये का डिविडेंड अंतरिम तौर पर था। वहीं वित्त वर्ष 2023 के लिए इसने 155 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया जिसमें 77.50 रुपये का डिविडेंड अंतरिम था यानी कि वित्त वर्ष के दौरान इसका ऐलान हुआ था।

Taparia Tools के बारे में डिटेल्स

तपाड़िया टूल्स प्लास, रिंच, पेचकस, हथौड़ी और कटर्स जैसे टूल्स बनाती है। कंपनी की साइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसने स्वीडन की एक मानी-जानी कंपनी के तकनीकी सहयोग से 1969 में यहां टूल्स बनाने का काम शुरू किया था। स्वीडन की कंपनी के एक सीनियर टेक्निकल मैनेजर यहां दो साल रुककर कंपनी को बनाने में सहयोग दिया। इसका नासिक और गोवा में दो प्लांट्स हैं।

Tech Mahindra के सीईओ सीपी गुरनानी का आधा हो गया सैलरी पैकेज, FY23 में मिले 32 करोड़ रुपये

इसके करीब 1200 एंप्लॉयीज हैं जिसमें से 1000 सीधे टूल्स को बनाने में जुड़े हैं और बाकी एडमिनिस्ट्रेटिव और मैनेजमेंट में। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें मार्च तिमाही में इसे 17.83 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जबकि एक साल पहले समान अवधि में इसे 19.95 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ था और दिसंबर 2022 तिमाही में 19.29 करोड़ रुपये का।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।