Stock Tips: पिछले कारोबारी दिन घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे। सेंसेक्स पहली बार 64 हजार और निफ्टी 19 हजार के पार बंद हुआ। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने इस हफ्ते पांच ऐसे शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है जिसमें 14 फीसदी तक का रिटर्न हासिल कर सकते हैं। इसमें टाटा ग्रुप (Tata Group) का भी एक शेयर शामिल हैं। उन्होंने इंफोसिस (Infosys), टाटा मोटर्स (Tata Motors), इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing), साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में निवेश की सलाह दी है। इनमें निवेश के लिए स्ट्रैटेजी नीचे दी जा रही है।
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस में मजबूत ब्रेकआउट, पर्याप्त वॉल्यूम, फंडामेंटल रूप से मजबूत और इन्गल्फिंग कैंडल स्टिक पैटर्न्स के चलते निवेश का शानदार मौका है। पिछले हफ्ते शुक्रवार को यह बीएसई पर 3.21 फीसदी की बढ़त के साथ 1335.20 रुपये पर बंद हुआ था। इस हफ्ते यह 1380 रुपये तक पहुंच सकता है यानी कि तीन फीसदी से अधिक रिटर्न हासिल करने का मौका है। हालांकि इसमें 1285 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं।
टाटा ग्रुप (Tata Group) की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स के शेयरों में इस हफ्ते 7 फीसदी से अधिक कमाई का मौका बन रहा है। एक्सपर्ट के मुताबिक कंपनी की मजबूत कारोबारी सेहत के साथ-साथ बढ़ती वॉल्यूम एक्टिविटी और मौजूदा ब्रेकआउट ने इसके लिए मजबूत माहौल तैयार किया है। इसके शेयर शुक्रवार को डेढ़ फीसदी की बढ़त के साथ 595.80 रुपये पर बंद हुए थे और एक्सपर्ट ने इसमें 564 रुपये का स्टॉप लॉस लगाकर 640 रुपये के टारगेट पर पैसे लगाने की सलाह दी है।
इंडियाबुल्स हाउसिंग में फ्रेश ब्रेकआउट, बढ़ते वॉल्यूम, बुलिश कैंडल पैटर्न के साथ-साथ 10 और 20 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर शेयरों की स्थिति के चलते इससे 9 फीसदी से अधिक मुनाफा कमाने का मौका है। यह शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 6.20 फीसदी के उछाल के साथ 123.70 रुपये पर बंद हुआ था और अब इस हफ्ते यह 135 रुपये तक पहुंच सकता है। इसमें निवेश के लिए 117 रुपये का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी गई है।
निजी सेक्टर के बैंक साउथ इंडियन बैंक शुक्रवार 30 जून को 8.38 फीसदी चढ़कर 19.27 रुपये पर बंद हुआ था। बुलिश चार्ट स्ट्रक्चर और हायर टॉप हायर बॉटम के चलते आगे भी तेजी के संकेत हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक यह शेयर इस हफ्ते अभी 14 फीसदी और यानी 22 रुपये तक पहुंच सकता है लेकिन 16 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं।
मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया के चौथे सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक फंडामेंटल रूप से मजबूत कंपनी है। इसके शेयरों का रुझान बुलिश देख रहा है और वॉल्यूम एक्टिविटी भी अच्छी दिख रही है। ऐसे में एक्सपर्ट का मानना है कि यह शेयर मौजूदा लेवल से इस हफ्ते 3 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ सकता है। शुक्रवार को बीएसई पर यह 1.51 फीसदी की मजबूती के साथ 1701.75 रुपये पर बंद हुआ था और इस हफ्ते यह 1760 रुपये तक पहुंच सकता है। एक्सपर्ट ने इसमें निवेश पर 1665 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।