Credit Cards

Stock Market News: Sensex-Nifty रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद, बाजार की तेजी में निवेशकों ने कमाए 2.37 लाख करोड़

Stock Market News: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) का रिकॉर्ड सफर आज भी जारी रहा। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स ने पहली बार 64 हजार का लेवल पार किया था और निफ्टी ने 19 हजार का। हालांकि आज पहली बार सेंसेक्स 64 हजार और निफ्टी 19 हजार के पार चढ़कर बंद हुआ है। मार्केट की तेजी ने निवेशकों पर जमकर पैसे बरसाए

अपडेटेड Jun 30, 2023 पर 4:16 PM
Story continues below Advertisement
BSE Sensex पर लिस्टेड 30 शेयरों में आज सिर्फ दो ही रेड जोन में बंद हुए हैं। ICICI Bank और NTPC को छोड़ सभी शेयर ग्रीन जोन में हैं।

Stock Market News: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) का रिकॉर्ड सफर आज भी जारी रहा। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स ने पहली बार 64 हजार का लेवल पार किया था और निफ्टी ने 19 हजार का। हालांकि आज पहली बार सेंसेक्स 64 हजार और निफ्टी 19 हजार के पार चढ़कर बंद हुआ है। मार्केट की तेजी ने निवेशकों पर जमकर पैसे बरसाए और उनकी पूंजी 2.37 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। सेंसेक्स आज 803.14 प्वाइंट यानी 1.26 फीसदी उछलकर 64,718.56 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 50 भी 216.95 प्वाइंट यानी 1.14 फीसदी मजबूत होकर 19,189.05 पर बंद हुआ।

मार्केट के बाकी शेयरों के इंडेक्स की बात करें बीएसई की मिडकैप इंडेक्स 0.67 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.51 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी के सेक्टरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल को छोड़ सभी सेक्टर के इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं। सबसे अधिक तेजी निफ्टी आईटी में रही और यह ढाई फीसदी मजबूत हुआ है।

मार्केट की तेजी से निवेशकों की पूंजी में कितना इजाफा


बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज बढ़कर 2,96,48,118.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक कारोबारी दिन पहले यानी बुधवार 28 जून को इनका मार्केट कैप 2,94,11,131.69 करोड़ रुपये था यानी कि आज की तेजी में निवेशकों की पूंजी करीब 2,36,987.17 करोड़ रुपये यानी करीब 2.37 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

SEBI ने वापस लिया यह प्रस्ताव, दो AMC के शेयर पहुंचे अपर सर्किट पर और एक में 12% का उछाल

185 शेयरों ने आज छुआ अपर सर्किट

मार्केट की तेजी के बीच आज बीएसई पर 3648 शेयरों की खरीद-बिक्री हुई जिसमें 1968 चढ़कर बंद हुए जबकि 1548 में गिरावट रही। इसके अलावा 138 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। 199 स्टॉक्स एक साल के हाई और 34 स्टॉक्स एक साल के निचले स्तर पर बंद हुए हैं। 185 शेयरों ने अपर सर्किट छू लिया और 111 शेयरों ने लोअर सर्किट।

2

सेंसेक्स में शामिल शेयरों का क्या है हाल

बीएसई सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 शेयरों में आज सिर्फ दो ही रेड जोन में बंद हुए हैं। आईसीआईसीआई बैंक और एनटीपीसी को छोड़ सभी शेयर ग्रीन जोन में हैं। सबसे अधिक तेजी एमएंडएम में है, यह 4 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है।

23

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jun 30, 2023 4:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।