AMCs Stocks: बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के एक फैसले के चलते एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) के शेयर आज तेजी से ऊपर चढ़ रहे हैं। सेबी ने म्यूचुअल फंडों (MFs) के टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) को रेगुलेट करने का प्रस्ताव फिलहाल स्थगित कर दिया है। इसे कंसल्टेशन प्रोसेस के पूरा होने तक के लिए स्थगित किया गया है। इस वजह से एचडीएफसी एएमसी समेत अन्य एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के शेयरों में आज खरीदारी बढ़ी और इनके भाव 20 फीसदी तक उछल गए। दो एएमसी के शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए।
SEBI ने किस प्रस्ताव को किया स्थगित
बाजार नियामक सेबी ने पिछले महीने म्यूचुअल फंड्स में पारदर्शिता लाने के लिए यूनिफार्म टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) का प्रस्ताव रखा था। म्यूचुअल फंड कंपनियां किसी योजना को मैनेज करने के लिए चार्जेज वसूलती हैं। AMFI पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे सेल्स और मार्केटिंग एक्सपेंसेज, एडमिनिस्ट्रेटिव एक्सपेंसेज, ट्रांजैक्शन कॉस्ट, इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट फीस, रजिस्ट्रार फीस, कस्टोडियन फीस, ऑडिट फीस इत्यादि के रूप में लिया जाता है और यह फंड के डेली NAV (नेट एसेट्स वैल्यू) के फीसदी के हिसाब से तय होता है। इन खर्चों को निकालकर ही म्यूचुअल फंड हर दिन के एनएवी का खुलासा करती हैं। म्यूचुअल फंड एक लिमिट तक अपने हिसाब से चार्जेज वसूल सकती हैं।
अब सेबी ने यह प्रस्ताव रखा था कि इसी खर्च में ब्रोकेरज चार्ज, सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) इत्यादि को भी शामिल किया जाए। इसके अलावा सेबी ने प्रस्ताव रखा था कि रेगुलर प्लान और डायरेक्ट प्लान पर टोटल एक्सपेंस रेश्यो का अंतर सिर्फ डिस्ट्रीब्यूशन कमीशन के खर्च का होना चाहिए। इसके अलावा इस रेश्यो में बढ़ोतरी होने पर निवेशकों को मौजूदा एनएवी पर बिना किसी एग्जिट लोड के बाहर निकलने का विकल्प करने का भी प्रावधान किया गया। इस प्रस्ताव में यह भी था कि निवेशक जो पैसे डाल रहे हैं, उसमें से कटौती न की जाए।
इस प्रस्ताव के वापस लेने से AMCs को क्या हुआ फायदा और कितने उछले हैं शेयर
सेबी के नए नियमों से AMCs के मार्जिन पर असर पड़ता। ऐसे में इसके स्थगित होने पर लिस्टेड एएमसी के शेयर उछल गए। एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) इंट्रा-डे में 13 फीसदी उछलकर 2307.15 रुपये पर पहुंच गया और फिलहाल 12.01 फीसदी की मजबूती के साथ 2296.35 रुपये पर है। वहीं NAM India के शेयर करीब 20 फीसदी उछलकर 301.25 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गए थे। फिलहाल यह 14.84 फीसदी के उछाल के साथ 288.30 रुपये पर है। श्रीराम एएमसी के शेयर इंट्रा-डे में करीब 10 फीसदी उछलकर 141.50 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी लेवल पर यह आज बंद हुआ है।