Stock Tips: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ऑल टाइम हाई पर चल रहे हैं। निफ्टी 19 हजार और सेंसेक्स 64 हजार के पार बना हुआ है। वहीं इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो इनमें भी शानदार दमखम दिख रहा है। मार्केट के मजबूत सपोर्ट को देखते हुए विदेशी ब्रोकरेज फर्मों ने कुछ स्टॉक्स का टारगेट बढ़ा दिया है। यहां ऐसे ही पांच शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है जिनका टारगेट प्राइस ब्रोकरेज ने बढ़ा दिया है। मौजूदा लेवल पर निवेश कर 22 फीसदी तक मुनाफा हासिल कर सकते हैं।
टाटा ग्रुप (Tata Group) की गाड़ियां बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) को ब्रोकरेज सीएलएसए ने खरीदारी की रेटिंग दी है। सीएलएसए ने इसका टारगेट 640 रुपये से बढ़ाकर 690 रुपये कर दिया है जो मौजूदा लेवल से करीब 16 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर अभी बीएसई पर 595.50 रुपये पर हैं।
एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी के शेयर अभी बीएसई पर 451.65 रुपये में मिल रहे हैं और ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के मुताबिक इसमें निवेश कर करीब 17 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं। जेफरीज ने इसे 530 रुपये के टारगेट पर खरीदारी की रेटिंग दी है।
डिफेंस मिनिस्ट्री के तहत आने वाले 9 पीएसयू में शुमार भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में निवेश कर करीब 11 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं। इसके शेयर आज बीएसई पर 125.85 रुपये पर बंद हुए हैं और ब्रोकरेज यूबीएस ने खरीदारी की रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस बढ़ाकर 140 रुपये कर दिया है।
ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने इस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 700 रुपये पर कर दिया है। यह टारगेट मौजूदा लेवल से करीब 22 फीसदी अपसाइड है। ब्रोकरेज ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर आज बीएसई पर 574.20 रुपये पर बंद हुए हैं।
दिग्गज एनबीएफसी पीरामल इंडस्ट्रीज के शेयरों में मौजूदा लेवल पर निवेश कर 9 फीसदी से अधिक रिटर्न हासिल कर सकते हैं। ब्रोकरेज जेफरीज ने इसे 1025 रुपये के टारगेट पर खरीदारी की रेटिंग दी है। आज यह बीएसई पर 942.45 रुपये पर बंद हुआ है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।