Stock To Buy : मैरिको, वोल्टास के शेयरों में दिखेगा एक्शन, OFSS में भी आएगी तेजी

अनुज सिंघल का कहना है कि मैरिको के नतीजे अच्छे रहे है और पोजिशनिंग काफी कमजोर रही है। शहरों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में दोगुनी ग्रोथ हुई है। प्राइसिंग ग्रोथ का ट्रेंड अच्छा रहा जबकि घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ 5% पर आया

अपडेटेड Oct 30, 2024 पर 9:44 AM
Story continues below Advertisement
अल्फाबेट के नतीजों से पॉजिटिव संकेत मिल रहे है। दुनिया भर में क्लाउड कारोबार में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली।

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार आज गिरावट पर खुला। ऐसे में सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघन ने ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जो गिरते बाजार में भी आपको मुनाफा कमा कर देने का दम रखते है। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।

फोकस में मैरिको ( GREEN)

अनुज सिंघल का कहना है कि मैरिको के नतीजे अच्छे रहे है और पोजिशनिंग काफी कमजोर रही है। शहरों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में दोगुनी ग्रोथ हुई है। प्राइसिंग ग्रोथ का ट्रेंड अच्छा रहा जबकि घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ 5% पर आया। मैनेजमेंट का कहना है कि H2 में कंसो आय ग्रोथ डबल डिजिट में संभव है। FY27 में डिजिटल फर्स्ट ब्रैंड में डबल डिजिट EBITDA मार्जिन संभव है। लिहाजा इस स्टॉक पर उनका नजरिया पॉजिटिव है।


फोकस में वोल्टास (GREEN)

वहीं अनुज वोल्टास पर भी खरीदारी की राय दे रहें है। उनका कहना है कि नतीजे स्थिर हैं, पोजीशनिंग काफी कमजोर है। कंपनी का मुनाफा 134 करोड़ रुपये पर रहा जबकि मार्जिन 6.2 फीसदी पर रही।वहीं रेवेन्यू 14.2 फीसदी बढ़कर 2619 करोड़ रुपये पर रहा।

फोकस में OFSS (GREEN)

अल्फाबेट के नतीजों से पॉजिटिव संकेत मिल रहे है। दुनिया भर में क्लाउड कारोबार में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली। अल्फाबेट के क्लाउड कारोबार में 35% ग्रोथ रहा। रेवेन्यू 35% बढ़कर $11.35 बिलियन रहा। टेक्निकल चार्ट पर 100 DMA से खरीदारी रही।

बाजार का रखवाला बैंक निफ्टी, निफ्टी में 24,150 के नीचे ही अब सिर्फ आएगी मंदी- अनुज सिंघल

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।