Stock to Buy: 3-4 हफ्ते में इन शेयर से हो सकती है कमाई, मिल सकता है बढ़िया रिटर्न

पिछले हफ्ते की तेजी के बाद आज सोमवार को बाजार में गिरावट देखने को मिली है सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के कारण कई शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई सेंसेक्स में जहां 600 अंकों से ज्यादा की आज गिरावट आई तो वहीं निफ्टी में 160 अंकों की गिरावट देखने को मिली है

अपडेटेड Mar 11, 2024 पर 4:12 PM
Story continues below Advertisement
आने वाले दिनों में इन स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल सकती है।

Share Market: पिछले हफ्ते की तेजी के बाद आज सोमवार को बाजार में गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के कारण कई शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स में जहां 600 अंकों से ज्यादा की आज गिरावट आई तो वहीं निफ्टी में 160 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी 50 ने पिछले हफ्ते एक छोटी तेजी वाली कैंडल बनाई और टेक्निकल एनालिस्ट को उम्मीद है कि बेंचमार्क इंडेक्स इस हफ्ते एक दायरे में कारोबार करेगा। इसके साथ ही एक्सपर्ट ने कई स्टॉक्स में तेजी की उम्मीद जताई है, जिनसे आने वाले 3-4 हफ्ते में अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। आइए जानते हैं इनके बारे में

आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स में इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर जिगर एस पटेल ने जो शेयर बताए हैं वो इस प्रकार से है...

ITC


उन्होंने ITC को खरीदने की सलाह दी है। इसके 405-415 रुपये की रेंज में खरीदने के साथ ही 451 रुपये का टारगेट दिया गया है। इसके साथ ही स्टॉप लॉस 389 रुपये सुझाया गया है। इसके साथ ही इसमें 9% की तेजी सुझाई गई है। उनका कहना है कि टेक्निकल स्टैंडप्वॉइंट से, आईटीसी के दैनिक चार्ट पर 400-416 रुपये के मूल्य क्षेत्र के भीतर एक तेजी AB=CD पैटर्न का निर्माण हो रहा है। यह क्षेत्र जनवरी 2023 और जुलाई 2023 के बीच मूल्य उतार-चढ़ाव के 0.382 प्रतिशत रिट्रेसमेंट स्तर के साथ भी मेल खाता है। इसके अतिरिक्त, इसने दैनिक रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) संकेतक पर एक जटिल संरचना बनाई, जो 30 के स्तर से नीचे 'डब्ल्यू आकार' जैसा दिखता है, जो संभावित रूप से आकर्षक खरीदारी अवसर का सुझाव देता है।

Kotak Mahindra Bank

Kotak Mahindra Bank को 1725-1750 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही इस पर 1910 रुपये का टारगेट प्राइज सेट किया गया है। वहीं 1650 रुपये का स्टॉप लॉस सुझाया गया है। शेयर में 9% की तेजी की संभावना जताई गई है। पिछले महीने, कोटक महिंद्रा बैंक ने 1.13 हार्मोनिक अनुपात के आसपास एक लंबा निचला स्तर स्थापित किया था।उपरोक्त अनुपात के निकट एक तेजी AB=CD पैटर्न भी उभरा है, जो आगे तेजी की पुष्टि प्रदान करता है। संकेतक के मोर्चे पर, दैनिक स्टोकेस्टिक पर एक तेजी से विचलन देखा गया है, जो स्टॉक के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण का संकेत देता है।

PVR Inox

शेयर को खरीदने की सलाह दी गई है। इसके लिए 1400-1425 रुपये में खरीदने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही इसके लिए 1560 रुपये का टारगेट प्राइज सुझाया गया है। वहीं 1345 रुपये का स्टॉप लॉस रखा गया है। तकनीकी दृष्टिकोण से स्टॉक ने 1,350-1,415 रुपये की कीमत सीमा के भीतर दैनिक चार्ट पर एक तेजी का बैट पैटर्न बनाया, जो 18 मई 2020 और 1 अगस्त 2022 साप्ताहिक पैमाने के बीच हुए मूल्य स्विंग के 0.382 प्रतिशत रिट्रेसमेंट स्तर से मेल खाता है। संकेतक के मोर्चे पर, डेली स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) ने 30 के स्तर से नीचे W आकार जैसी एक जटिल संरचना बनाई है, जो एक आशाजनक खरीद अवसर का संकेत देती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 11, 2024 4:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।