Top 20 Stocks Today - पहली तिमाही में डिक्सन टेक के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। मुनाफा 280 करोड़ के साथ दोगुना हुआ। आय और EBITDA में 95% की ग्रोथ देखने को मिल रही है। हालांकि मार्जिन फ्लैट रहे। वहीं KEI इंडस्ट्रीज के रिजल्ट अनुमान से कहीं बेहतर रहा। रेवेन्यू 25% तो प्रॉफिट 30% उछला है। हालांकि मार्जिन पर रहा हल्का दबाव देखने को मिला । हीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए DALMIA BHARAT औरZENSAR TECHNOLOGIES सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।