Get App

Stock to Watch: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today - पहली तिमाही में डिक्सन टेक के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। मुनाफा 280 करोड़ के साथ दोगुना हुआ। आय और EBITDA में 95% की ग्रोथ देखने को मिल रही है। हालांकि मार्जिन फ्लैट रहे। वहीं KEI इंडस्ट्रीज के रिजल्ट अनुमान से कहीं बेहतर रहा। रेवेन्यू 25% तो प्रॉफिट 30% उछला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 23, 2025 पर 10:09 AM
Stock to Watch: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
कंसो मुनाफा तिमाही आधार पर 171 करोड़ रुपये से घटकर 102 करोड़ रुपये पर रहा

Top 20 Stocks Today -  पहली तिमाही में डिक्सन टेक के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। मुनाफा 280 करोड़ के साथ दोगुना हुआ। आय और EBITDA में 95% की ग्रोथ देखने को मिल रही है। हालांकि मार्जिन फ्लैट रहे। वहीं KEI इंडस्ट्रीज के रिजल्ट अनुमान से कहीं बेहतर रहा। रेवेन्यू 25% तो प्रॉफिट 30% उछला है। हालांकि मार्जिन पर रहा हल्का दबाव देखने को मिला । हीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए DALMIA BHARAT औरZENSAR TECHNOLOGIES सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

DALMIA BHARAT (GREEN)

कंसो मुनाफा 141 करोड़ रुपये से बढ़कर 393करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 3,621 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,636 करोड़ रुपये पर रही । EBITDA 669 करोड़ रुपये से बढ़कर 883करोड़ रुपये पर पहुंचा।

HUHTAMAKI INDIA (GREEN)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें