Stocks in Focus: 30 दिसंबर को Hero MotoCorp समेत इन शेयरों पर रखें नजर, हालिया खबरों के चलते दिख सकता है एक्शन

Stocks in Focus: Hero MotoCorp ने हार्ले-डेविडसन मोटर कंपनी के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाया है, ताकि हार्ले-डेविडसन X440 को नए वेरिएंट में पेश किया जा सके और एक नई मोटरसाइकिल विकसित और निर्मित की जा सके। इसके अलावा, कई अन्य शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है

अपडेटेड Dec 29, 2024 पर 11:00 PM
Story continues below Advertisement
Stocks in Focus: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कल यानी 30 दिसंबर को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कई शेयर फोकस में रहने वाले हैं

Stocks in Focus: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कल यानी 30 दिसंबर को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कई शेयर फोकस में रहने वाले हैं। इन शेयरों में रिलायंस इन्फ्रॉस्ट्रक्चर, एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, JSW एनर्जी और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसे स्टॉक शामिल हैं। हालिया खबरों के चलते इन शेयरों में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है। बता दें कि पिछले हफ्ते BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 657.48 अंक या 0.84 फीसदी चढ़ा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 225.9 अंक या 0.95 फीसदी की बढ़त में रहा।

Reliance Infrastructure

रिलायंस इन्फ्रॉस्ट्रक्चर की यूनिट PS टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड (PSTR) को शुक्रवार को Axis Bank और IDFC First Bank से नोटिस मिले। दोनों बैंकों ने कंसेशन एग्रीमेंट के तहत अपने "सब्स्टीट्यूशन राइट" का इस्तेमाल किया है। यह एग्रीमेंट पुणे-सतारा सेक्शन (NH-44) को छह लेन में विकसित करने के लिए था। बैंकों ने DSRA से संबंधित डिफॉल्ट का हवाला दिया है।


Axis Max Life Insurance

एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की यूनिट मैक्स लाइफ पेंशन फंड मैनेजमेंट लिमिटेड (Max Life PFM) ने अपनी पेंशन फंड मैनेजर और पॉइंट ऑफ प्रेजेंस के रूप में काम बंद करने की योजना की घोषणा की है। यह निर्णय पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के नियमों के तहत लिया गया है।

हाल ही में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का नाम बदलकर एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कर दिया गया था। इस बदलाव के बाद, दो अलग-अलग पेंशन फंड मैनेजमेंट संस्थाओं के बीच समान ब्रांडिंग (Max Life PFM और Axis PFM) आम जनता और NPS ग्राहकों के लिए भ्रम पैदा कर सकती थी।

Ola Electric Mobility

अंशुल खंडेलवाल ने चीफ मार्केटिंग ऑफिसर के पद से और सुवोनिल चटर्जी ने कंपनी के चीफ टेक्नोलॉजी एंड प्रोडक्ट ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा 27 दिसंबर से प्रभावी है।

Prestige Estates Projects

साउथ बेस्ड रियल एस्टेट डेवलपर ने अपने तीन हॉस्पिटैलिटी उपक्रमों को अपनी सब्सिडियरी कंपनी प्रेस्टीज हॉस्पिटैलिटी वेंचर्स को 313 करोड़ रुपये में ट्रांसफर कर दिया है। कंपनी अपने हॉस्पिटैलिटी एसेट्स को एक सिंगल वर्टिकल के तहत कंसोलिडेट कर रही है।

Hero MotoCorp

कंपनी ने हार्ले-डेविडसन मोटर कंपनी इंक के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाया है, ताकि हार्ले-डेविडसन X440 को नए वेरिएंट में पेश किया जा सके और एक नई मोटरसाइकिल विकसित और निर्मित की जा सके।

Aerpace Industries

एयरवोल्ट ने 50 50 MWp हाई एफिशिएंसी वाले 595 Wp टॉपकॉन टेक्नोलॉजी स्मार्ट सोलर पैनलों की सप्लाई के लिए 97.5 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया है। इस टेंडर के लिए 595 डब्ल्यूपी टॉपकॉन बाइफेसियल सोलर पैनलों की डिलीवरी अप्रैल 2025 में शुरू होने वाली है।

Coforge

बोर्ड ने Cigniti टेक्नोलॉजीज को कोफोर्ज के साथ विलय करने की योजना को मंजूरी दे दी है। वर्तमान में, कोफोर्ज के पास Cigniti की विस्तारित शेयर पूंजी का 54% हिस्सा है। Cigniti के शेयरधारकों को प्रत्येक पांच शेयरों के लिए कोफोर्ज का एक इक्विटी शेयर मिलेगा।

PNC Infratech

कंपनी को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से पीएनसी चित्रलुर्ग हाईवेज (स्पेशल परपज व्हीकल) में अपनी सब्सिडियरी कंपनी पीएनसी इंफ्रा होल्डिंग्स की 100% हिस्सेदारी को हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट को ट्रांसफर करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।

Fortis Healthcare

कंपनी बोर्ड ने लियो पुरी को अतिरिक्त इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है, और उन्हें 27 दिसंबर से चेयरमैन के रूप में भी नामित किया गया है।

Utkarsh Small Finance Bank

बोर्ड ने 355 करोड़ रुपये के अन-सिक्योर्ड स्ट्रेस्ड माइक्रोफाइनेंस लोन सहित NPA और राइट-ऑफ में डाले गए लोन को एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (एआरसी) को बेचने को मंजूरी दे दी है। स्ट्रेस्ड माइक्रोफाइनेंस लोन के लिए रिजर्व प्राइस 52 करोड़ रुपये तय किया गया है।

SJVN

बोर्ड ने संजय कुमार को 1 जनवरी 2025 से कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।