Stocks in Focus: 9 दिसंबर को M&M समेत इन शेयरों पर रहेगा फोकस, हालिया खबरों के चलते दिख सकता है एक्शन

Stocks in Focus: M&M ने ‘BE 6e’ नाम के राइट्स को लेकर कोर्ट में मजबूती से लड़ाई जारी रखने का फैसला किया है। दरअसल, इंडिगो (IndiGo) एयरलाइंस चलाने वाली इंटरग्लोब एविएशन ने ‘6E’ को अपना ट्रेडमार्क बताते हुए अदालत का रूख किया है

अपडेटेड Dec 08, 2024 पर 10:13 PM
Story continues below Advertisement
शेयर बाजार में पिछले हफ्ते मजबूत रिकवरी देखी गई।

Stocks in Focus: शेयर बाजार में पिछले हफ्ते मजबूत रिकवरी देखी गई। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 2 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली, जो छह महीनों में उनका सबसे बड़ा वीकली गेन था। एक्सपर्ट्स का मानना है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म का रुझान पॉजिटिव बना हुआ है, ऐसे में यह रिकवरी आगे भी जारी रह सकती है। इस बीच 9 दिसंबर को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कई शेयर फोकस में रहने वाले हैं। इन शेयरों में हालिया खबरों के चलते जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), Biocon, Ease My Trip जैसे शेयर शामिल हैं।

Mahindra & Mahindra

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ‘BE 6e’ नाम के राइट्स को लेकर कोर्ट में मजबूती से लड़ाई जारी रखने का फैसला किया है। दरअसल, इंडिगो (IndiGo) एयरलाइंस चलाने वाली इंटरग्लोब एविएशन ने ‘6E’ को अपना ट्रेडमार्क बताते हुए अदालत का रूख किया है। इस विवाद के बीच फिलहाल महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV ‘BE 6e’ का नाम बदलकर ‘BE 6’ कर दिया है।


Biocon

बायोकॉन लिमिटेड को अपनी API फैसिलिटी (साइट 2), बेंगलुरु के लिए US FDA से वॉलंटरी एक्शन इंडिकेटेड (VAI) स्टेटस के साथ इस्टैब्लिशमेंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट (EIR) मिला। US FDA ने 23-27 सितंबर 2024 के बीच API फैसिलिटी (साइट 2) पर निरीक्षण किया था।

Welspun Corp

वेलस्पन कॉर्प को अमेरिका में HSAW पाइप और कोटेड पाइप की सप्लाई के लिए दो और ऑर्डर मिले हैं। वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही तक अमेरिकी प्लांट से मिले कुल ऑर्डर का मूल्य ₹7000 करोड़ से अधिक हो गया।

Ease My Trip

ईज माई ट्रिप ने 30 करोड़ रुपये में Pflege में 49% हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयर परचेज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए। UAE स्थित Pflege home मेडिकल टूरिज्म के कारोबार में लगा हुआ है।

Poonawalla Fincorp

पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) धीरज सक्सेना ने 3 दिसंबर, 2024 से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सक्सेना ने अपने पत्र में लिखा, "मैं CHRO के उत्पीड़न और अनावश्यक हस्तक्षेप के कारण चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे रहा हूं, जिससे आईटी फंक्शन को प्रभावी और कुशलतापूर्वक मैनेज करने में मुझे परेशानी हो रही है।"

India Cements

अल्ट्राटेक सीमेंट को इंडिया सीमेंट लिमिटेड के प्रस्तावित अधिग्रहण पर फेयर ट्रेड रेगुलेटर CCI से नोटिस मिला है। अब इंडिया सीमेंट्स ने CCI के नोटिस पर टिप्पणी की है। इंडिया सीमेंट्स का कहना है कि कंपनी इस संबंध में CCI को जवाब देने की प्रक्रिया में है और CCI की चिंताओं को दूर करने में सक्षम होगी, क्योंकि सीमेंट मार्केट बेहद कंपटीटिव है।

Uno MInda

यूनो मिंडा लिमिटेड ने महाराष्ट्र के पुणे के खेड़ में अपने नए स्थापित 4W लाइटिंग प्लांट में आधिकारिक तौर पर कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। यह अहम उपलब्धि प्लांट के संचालन की शुरुआत का प्रतीक है, जिसके आने वाले महीनों में धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 08, 2024 10:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।