AI इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कंपनी को मिला ₹450 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को फोकस में रह सकते हैं शेयर

Netweb Technologies Shares: नेटवेब टेक्नोलॉजीज ने लगभग 450 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि उसे यह ऑर्डर टायरोन एआई जीपीयू-एक्सीलेरेटेड सिस्टम (Tyrone AI GPU-accelerated systems) की सप्लाई के लिए मिला है। हालांकि कंपनी ने ऑर्डर देने वाली फर्म के नाम का खुलासा नहीं किया है

अपडेटेड Sep 20, 2025 पर 6:28 PM
Story continues below Advertisement
Netweb Technologies Shares: एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 60 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है

Netweb Technologies Shares: नेटवेब टेक्नोलॉजीज ने लगभग 450 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि उसे यह ऑर्डर टायरोन एआई जीपीयू-एक्सीलेरेटेड सिस्टम (Tyrone AI GPU-accelerated systems) की सप्लाई के लिए मिला है। हालांकि कंपनी ने ऑर्डर देने वाली फर्म के नाम का खुलासा नहीं किया है। इस ऑर्डर के बाद सोमवार 22 सितंबर को कंपनी के शेयर फोकस में बने रह सकते हैं।

नेटवेब टेक्नोलॉजीज ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे यह ऑर्डर एक भारतीय मुख्यालय वाली कंपनी से मिला है, जो टेक्नोलॉजी डिस्ट्रीब्यूशन और इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली दुनिया की प्रमुख ग्लोबल कंपनियों में से एक है।

इस ऑर्डर के तहत अत्याधुनिक GPU-आधारित टायरॉन सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए AI इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं को बनाया जाएगा। कंपनी के बयान के मुताबिक, इस ऑर्डर को वित्त वर्ष 2026 के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। बताई गई राशि में टैक्स को शामिल नहीं किया गया है।


नेटवेब ने कहा कि यह ऑर्डर तेजी से बढ़ते एआई और हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग (HPC) बाजार में उसकी स्थिति को और मजबूत करता है। पिछले कुछ सालों में GPU-आधारित प्लेटफॉर्म्स की मांग हेल्थकेयर, ऑटोमोबाइल, फाइनेंशियल सर्विसेज और रिसर्च जैसे इंडस्ट्रीज में लगातार बढ़ी है, और इस सेक्टर में नेटवेब ने अपनी साख कायम की है।

नेटवेब टेक्नोलॉजी ने इससे पहले सितंबर महीने की शुरुआत में कंपनी को 1,734 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिलने की भी जानकारी दी थी। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत नेटवेब, दिग्गज अमेरिकी कंपनी एनवीडिया की नवीनतम Blackwell आर्किटेक्चर पर आधारित सर्वर सप्लाई करेगी। उस प्रोजेक्ट को वित्त वर्ष 2027 की पहली छमाही तक पूरा होने की उम्मीद है।

एक महीने में 60% बढ़ा शेयर

नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयर शुक्रवार 19 सितंबर को एनएसई पर 7.71% की बढ़त के साथ 3,272 रुपये के भाव पर बंद हुए। बस पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 60 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। इसका मौजूदा मार्केट कैप लगभग 18,480 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें- IPO Calendar: अगले हफ्ते शेयर बाजार में मचेगा IPO का धमाका, 26 कंपनियों के इश्यू होंगे लॉन्च, देखें पूरी लिस्ट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Sep 20, 2025 6:28 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।