Get App

AI इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कंपनी को मिला ₹450 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को फोकस में रह सकते हैं शेयर

Netweb Technologies Shares: नेटवेब टेक्नोलॉजीज ने लगभग 450 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि उसे यह ऑर्डर टायरोन एआई जीपीयू-एक्सीलेरेटेड सिस्टम (Tyrone AI GPU-accelerated systems) की सप्लाई के लिए मिला है। हालांकि कंपनी ने ऑर्डर देने वाली फर्म के नाम का खुलासा नहीं किया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 20, 2025 पर 6:28 PM
AI इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कंपनी को मिला ₹450 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को फोकस में रह सकते हैं शेयर
Netweb Technologies Shares: एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 60 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है

Netweb Technologies Shares: नेटवेब टेक्नोलॉजीज ने लगभग 450 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि उसे यह ऑर्डर टायरोन एआई जीपीयू-एक्सीलेरेटेड सिस्टम (Tyrone AI GPU-accelerated systems) की सप्लाई के लिए मिला है। हालांकि कंपनी ने ऑर्डर देने वाली फर्म के नाम का खुलासा नहीं किया है। इस ऑर्डर के बाद सोमवार 22 सितंबर को कंपनी के शेयर फोकस में बने रह सकते हैं।

नेटवेब टेक्नोलॉजीज ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे यह ऑर्डर एक भारतीय मुख्यालय वाली कंपनी से मिला है, जो टेक्नोलॉजी डिस्ट्रीब्यूशन और इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली दुनिया की प्रमुख ग्लोबल कंपनियों में से एक है।

इस ऑर्डर के तहत अत्याधुनिक GPU-आधारित टायरॉन सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए AI इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं को बनाया जाएगा। कंपनी के बयान के मुताबिक, इस ऑर्डर को वित्त वर्ष 2026 के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। बताई गई राशि में टैक्स को शामिल नहीं किया गया है।

नेटवेब ने कहा कि यह ऑर्डर तेजी से बढ़ते एआई और हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग (HPC) बाजार में उसकी स्थिति को और मजबूत करता है। पिछले कुछ सालों में GPU-आधारित प्लेटफॉर्म्स की मांग हेल्थकेयर, ऑटोमोबाइल, फाइनेंशियल सर्विसेज और रिसर्च जैसे इंडस्ट्रीज में लगातार बढ़ी है, और इस सेक्टर में नेटवेब ने अपनी साख कायम की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें