Stocks in the news: आज इन शेयरों में खबरों के दम पर दिखेगा जोरदार एक्शन, इनसे न चूके नजर

टिनप्लेट निर्माता और टाटा स्टील की सहायक कंपनी टिनप्लेट ने बताया है कि 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई तीसरी तमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 62 फीसदी घटकर 36.4 करोड़ रुपए पर रहा है। टॉप लाइन और ऑपरेटिंग इनकम में कमजोरी के कारण कंपनी को घाटा हुआ है

अपडेटेड Jan 17, 2023 पर 8:21 AM
Story continues below Advertisement
31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई तीसरी तिमाही में एंजेल वन का मुनाफा सालाना आधार पर 38 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीमेंस (Siemens):सीमेंस को इंडियन रेलवेज से 9000 हॉर्सपावर (HP) के 1200 लोकोमोटिव के लिए ऑर्डर मिला है। ये भारत में सीमेंस को अब तक के इतिहास में मिला अकेला सबसे बड़ा ऑर्डर है। कंपनी लोकोमोटिव इंजनों की डिजाइनिंग, उत्पादन, कमीशनिंग और टेस्ट करेगी। इन इंजनों की डिलीवरी 11 साल की अवधि में पूरी होगी। इस अनुबंध में इन इंजनों का 35 साल का पूर्ण सर्विस मेंटेनेंस भी शामिल है। इन लोकोमोटिव्स को गुजरात के दाहोद स्थित भारतीय रेलवे के कारखाने में असेंबल किया जाएगा। इस कॉन्ट्रैक्ट का कुल मूल्य 26000 करोड़ रुपये है।

    एनटीपीसी (NTPC):त्रिपुरा सरकार ने एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी सरकार के साथ मिलकर त्रिपुरा में एक बड़े आकार की नरिन्यूएबल एनर्जी परियोजनाओं का विकास करेगी।

    IRB InvIT Fund: कंपनी ने IRB पठानकोट अमृतसर टोल रोड के टोल प्लाजा पर टोल संग्रह की सिफारिश की है। ये इसकी प्रोजेक्ट SPV (स्पेशल पर्पज वेहिकल्स) में से एक है। बता दें कि एसपीवी द्वारा किए जाने वाले टोल संग्रह को पिछले महीने अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था। प्रोजेक्ट एसपीवी रियायत करार के अप्रत्याशित घटना प्रावधानों के तहत राजस्व हानि के लिए मुआवजे का पात्र है।


    केसोराम इंडस्ट्रीज (Kesoram Industries): 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी को 48 करोड़ रुपए का कंसोलीडेटेड घाटा हुआ है। वहीं, पिछले वित्तवर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 32 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। कंपनी के प्रदर्शन पर बढ़ती उत्पादन लागत, ऊर्जा और ईंधन पर बढ़ते खर्च और आकस्मिक घाटे का निगेटिव असर देखने को मिला है। लेकिन इस अवधि में कंपनी की कंसोलीडेटेड प्रचालन आय सालाना आधार पर 12.6 फीसदी की बढ़त के साथ 986 करोड़ रुपए पर रही है। कंपनी की अधिकांश आय उसके सीमेंट कारोबार से होती है।

    Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

    अशोक बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon): कंपनी के स्पेशल पर्पज वेहिकल (एसपीवी) अशोक कांडी रामसनपल्ले रोड को तेलंगाना में 39.980 किलोमीटर की टोटल प्रोजेक्ट हाइवे लेंथ में से 37.92 किलोमीटर का काम पूरा करने के लिए एक प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।

    ONGC/OIL/HOEC:कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 200 रुपए प्रति टन घटा है। विंडफॉल टैक्स 2100 रुपए प्रति टन से घटकर 1900 रुपए प्रति टन किया गया है। ATF पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 1 रुपए प्रति लीटर घटी है। ATF पर ड्यूटी 4.5 रुपए प्रति लीटर से घटकर 3.5 रुपए प्रति लीटर की गई है। डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 1.5 रुपए प्रति लीटर कम हुई है। डीजल पर ड्यूटी 6.5 रुपए प्रति लीटर से घटकर 5 रुपए प्रति लीटर की गई है।

    फोकस में PNB हाउसिंग

    कंपनी का बोर्ड 24 जनवरी को NCDsजरिए फंड जुटाने पर विचार करेगा। NCDs के जरिए 2000 करोड़ रुपए तक जुटाने पर विचार किया जाएगा।

    V-MART पर फोकस

    कंपनी के कानपुर के स्टोर में आग की घटना सामने आई है। आग लगने से इन्वेट्री, फिक्स्ड एसेट और कैश का नुकसान हुआ है। कंपनी आग से नुकसान की समीक्षा कर रही है।

    फोकस में मदरसन सम्वर्धना

    मदरसन सम्वर्धना में ब्लॉक डील के जरिए हिस्सा बिक्री संभव है। Sojitz कॉर्पोरेशन ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में अपनी 1.6 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है।

    एंजेल वन का मुनाफा 38% बढ़ा

    31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई तीसरी तिमाही में एंजेल वन का मुनाफा सालाना आधार पर 38 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा पिछले साल की इसी अवधि के 165 करोड़ रुपए से बढ़कर 227.98 करोड़ रुपए पर आ गया है। एंजेल वन का रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 20 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 718 करोड़ करोड़ रुपए पर रहा है। तीसरी तिमाही में कंपनी के मार्जिन में भी सुधार दिखा है। कंपनी का एबिटडा सालाना आधार पर 235.9 करोड़ रुपए से बढ़कर 294 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, एबिटडा मार्जिन 39.5 फीसदी से बढ़कर 40.9 फीसदी पर रही है। कंपनी ने 9.60 रुपए के तीसरे अंतरिम डिवीडेंड का भी ऐलान किया है।

    टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया (Tinplate Company of India): टिनप्लेट निर्माता और टाटा स्टील की सहायक कंपनी टिनप्लेट ने बताया है कि 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई तीसरी तमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 62 फीसदी घटकर 36.4 करोड़ रुपए पर रहा है। टॉप लाइन और ऑपरेटिंग इनकम में कमजोरी के कारण कंपनी को घाटा हुआ है। इस अवधि में कंपनी की प्रचालन आय में भी सालाना आधार पर करीब 19 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है और ये 959.9 करोड़ रुपए पर रही है।

    बल्क डील

    हाई-टेक पाइप्स: क्वांट म्युचुअल फंड ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिए हाई-टेक पाइप्स में 2 लाख शेयर खरीदे। ये शेयर 880 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर खरीदे गए हैं।

    सुला वाइनयार्ड्स: क्वांट म्युचुअल फंड ने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए इस वाइन मेकर के 10 लाख शेयर खरीदे हैं। इन शेयरों की औसत खरीद मूल्य 361.82 रुपये प्रति शेयर रही।

    टाटा मेटालिक्स: मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से टाटा स्टील की सहायक कंपनी में 1.98 लाख शेयर खरीदे हैं। ये शेयर 834.67 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर खरीदे गए हैं।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Jan 17, 2023 8:15 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।