Stocks of the day : आज इन शेयरों पर बाजार की नजर, जानिए इनमें तेजी-मंदी के क्या हैं कारण

Stocks of the day : नतीजों के बाद PNB 6 फीसदी से ज्यादा उछला। साथ ही बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया भी 2 से 4 फीसदी चढ़े हैं। RITES 31 जुलाई को होने वाली बोर्ड मीटिंग में बोनस जारी करने पर विचार किया जाएगा। इस खबर के चलत आज इसमें जोरदार तेदी आई है। रिजल्ट के बाद अच्छी कमेंट्री से आज बंधन बैंक में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है

अपडेटेड Jul 29, 2024 पर 11:46 AM
Story continues below Advertisement
पीएनबी पर मॉर्गन स्टेनली ने अंडरवेट कॉल देते हुए 80 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक एनआईआई मोटे तौर पर अनुमान के मुताबिक है

Stocks of the day : आज बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 25000 की दहलीज तक पहुंच गया है। आज बैंक शेयर दम दिखा रहे हैं। बैंक निफ्टी करीब 600 अंक उछला है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी अच्छी रौनक देखने को मिल रही है। सरकारी बैंकों में आज तूफानी तेजी है। निफ्टी PSU BANK इंडेक्स आज करीब तीन फीसदी उछला है। नतीजों के बाद PNB 6 फीसदी से ज्यादा उछला। साथ ही बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया भी 2 से 4 फीसदी चढ़े हैं।

सरकारी ही नहीं निजी बैंकों में भी तेजी की बहार है। रिजल्ट के बाद अच्छी कमेंट्री से बंधन बैंक में 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है। सिटी यूनियन बैंक भी 7 फीसदी भागा है। वहीं ICICI बैंक और इंडसइंड बैंक भी 1.5 से 2 फीसदी चढ़े हैं।

आज के फोकस वाले शेयरों पर नजर डालें तो बंधन बैंक, RITES और पीएनबी में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। आइए डालते हैं इन पर एक नजर


फोकस में RITES

RITES 31 जुलाई को होने वाली बोर्ड मीटिंग में बोनस जारी करने पर विचार किया जाएगा। इस खबर के चलत आज इसमें जोरदार तेदी आई है। फिलहाल एनएसई पर ये स्टॉक 76.80 रुपए यानी 11.51 फीसदी की तेजी के साथ 745 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 754.30 रुपए और दिन का लो 701.20 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 825.95 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 11,128,647 शेयर और मार्केट कैप 17,832 करोड़ रुपए के आसपास दिख रहा है।

बंधन बैंक में जोरदार तेजी

रिजल्ट के बाद अच्छी कमेंट्री से आज बंधन बैंक में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। बंधन बैंक पर ब्रोकरेज भी बुलिश हैं। जेपी मॉर्गन ने बंधन बैंक पर ओवरवेट रेटिंग देते हुए। 260 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। वहीं, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्टॉक पर 'Buy'कॉल देते हुए 250 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। इसी तरह सीएलएसए ने बंधन बैंक को आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 240 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है।

सीएलएसए का कहना है कि एसेट क्वालिटी पर कमजोर उम्मीदों के साथ नतीजे आए हैं। पहली तिमाही में नेट स्लिपेज में 50 फीसदी की गिरावट आई है। ये एक अच्छी बात है। क्रेडिट लागत पिछल साल की समान अवधि के 2.4 फीसदी के मुकाबले 1.7 फीसदी पर रही है। पहली तिमाही आम तौर पर बैलेंस शीट ग्रोथ के नजरिए से सुस्त रहती है और यह तिमाही भी कोई अपवाद नहीं थी। बैंक का मैनेजमेंट अभी भी वर्ष के लिए अपने 18-20 फीसदी क्रेडिट ग्रोथ के लक्ष्य को बनाए रखे हुए है।

बंधन बैंक के वित्त वर्ष 2025 के पहली तिमाही के नतीजों पर नजर डालें तो नेट प्रॉफिट 47.5 फीसदी बढ़कर 1,063.5 करोड़ रुपये रहा है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 721.1 करोड़ रुपये पर रहा था। एनआईआई 20.7 फीसदी बढ़कर 3,005 करोड़ रुपये पर रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2,490.6 करोड़ रुपये पर रहा था।

एनआईएम 7.6 फीसदी रहा है जबकि पिछली तिमाही में यह 7.6 फीसदी रहा था। सकल एनपीए 4.23 फीसदी रहा है। जबकि पिछली तिमाही में यह 3.84 फीसदी रहा था। नेट एनपीए 1.15 फीसदी रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह 1.11 फीसदी पर रहा था। स्लिपेज 1020 करोड़ रुपये के मुकाबले 890 करोड़ रुपये रहा है। इसमें 12.75 फीसदी की कमी आई है।

अच्छे नतीजों के बाद पीएनबी को भी लगे पंख

अच्छे नतीजों के बाद PNB भी आज 6 फीसदी से ज्यादा उछला है। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में बैंक के नतीजे अच्छे रहे हैं। बैंक के NII में 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। बैंक के मुनाफे में भी डेढ़ गुना से ज्यादा की बढ़त हुई है। साथ ही बैंक के ग्रास NPA भी 5.73 फीसदी से घटकर 4.98 फीसदी पर रहे हैं। पहली तिमाही में बैंक के प्रोविजन्स तिमाही आधार पर 1,588 करोड़ रुपए से घटकर 1312करोड रुपए पर रहे हैं। सालाना आधार पर यह 3,965 करोड़ रुपए पर रहा है। GNPA रेश्यो 5 फीसदी से घटकर करीब 4 फीसदी पर और क्रेडिट कॉस्ट 1 फीसदी से घटकर 0.5 फीसदी के नीचे रहा है।

निफ्टी में बुल कॉल स्प्रेड रणनीति अपनाएं, शॉर्ट टर्म में करनी है जोरदार कमाई तो इन दो शेयरों पर लगाएं दांव

पीएनबी पर मॉर्गन स्टेनली की राय

पीएनबी पर मॉर्गन स्टेनली ने अंडरवेट कॉल देते हुए 80 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक एनआईआई मोटे तौर पर अनुमान के मुताबिक है। मार्जिन तिमाही दर तिमाही आधार पर 3 बेसिस प्वाइंट कम होकर 3.07 फीसदी हो गया है। एसेट क्वालिटी का रुझान कम स्लिपेज और कम क्रेडिट लागत के साथ उम्मीद से बेहतर रहा है। कंपनी के मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2025 के क्रेडिट कॉस्ट गाइडेंस को घटाकर 50 बेसिस प्वाइंट कर दिया है जबकि पहले यह 100 बेसिस प्वाइंट था। बंद खातों से रिकवरी तिमाही दर तिमाही कम हुई। एडजस्ट करने पर, नेट क्रेडिट लागत पिछली तिमाही की तुलना में केवल 2 बेसिस प्वाइंट रही। एसएमए वन और टू 2.5 फीसदी के ऊंचे स्तर पर दिख रहा। इस पर नजर रखना जरूरी है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।