Stocks of the day: सेंसेक्स-निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर, इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

Stocks of the day:ब्लॉकडील के बाद पॉलीकैब में भी जोरदार एक्शन है। स्टॉक 4 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। स्टॉक में आज करीब 3200 करोड़ के हुए लार्ज ट्रेड हुए हैं। 2 जुलाई को बोनस इश्यू को लेकर CDSL की बोर्ड बैठक से पहले इस शेयर में भी जोश है

अपडेटेड Jun 28, 2024 पर 12:38 PM
Story continues below Advertisement
आज के कारोबारी सत्र में BHEL में भी एक्शन देखने को मिल रहा है। कंपनी को 13,300 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है

Stocks of the day: सेंसेक्स निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर दिख रहे हैं। रिलायंस के दम पर निफ्टी 24100 के पार चला गया है। सेंसेक्स के भी 80000 की तरफ कदम बढ़ा चुका है। मिडकैप में ज्यादा जोश दिख रहा है। मेटल, एनर्जी, फार्मा शेयरों में खरीदारी है। इस बीच जियो के बाद भारती ने भी मोबाइल टैरिफ बढ़ा दिया है। पोस्ट और प्री पेड प्लान 23 फीसदी तक महंगे हुए हैं। टेलीकॉम सेक्टर पर ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहे हैं। जेफरीज ने रिलायंस पर 3,580 रुपए का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज ने भारती में भी खरीदारी की सलाह के साथ 1720 रुपए का लक्ष्य दिया है।

फिलहाल भारती एयरटेल जोरदार तेजी के बाद मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। 12.15 बजे के आसपास ये स्टॉक 22.80 रुपए यानी 1.54 फीसदी की कमजोरी के साथ 1453 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का अबतक का दिन का हाई 1,536.25 रुपए और दिन का लो 1,450.00 रुपए स्टॉक का 52 वीक हाई 1,536.25 रुपए है जिसको आज इसने इंट्राडे में हिट भी किया।

वोडाफोन आइडिया भी मुनाफावसूली का शिकार हुआ है। फिलहाल ये 0.92 रुपए यानी 4.97 फीसदी की कमजोरी के साथ 17.66 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। स्टॉक का दिन का हाई 19.18 रुपए और 52 वीक हाई 19.18 रुपए है। यानी इंट्रा डे में इस स्टॉक ने भी 52 वीक हाई हिट किया है।


पॉलीकैब में एक्शन

ब्लॉकडील के बाद पॉलीकैब में भी जोरदार एक्शन है। स्टॉक 4 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। स्टॉक में आज करीब 3200 करोड़ के हुए लार्ज ट्रेड हुए हैं जिसके तहत 3.33 फीसदी इक्विटी ट्रांसफर हुई है। ब्लॉक डील के जरिए प्रोमोटर ने 2.04 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। डील की ऑफर प्राइस मौजूदा भाव से 6.5 फीसदी डिस्काउंट पर तय की गई है।

Big stocks : अनुज सिंघल के पसंदीदा स्टॉक्स जो जल्द ही बदल सकते हैं आपकी किस्मत

CDSL में एक्शन

2 जुलाई को बोनस इश्यू को लेकर CDSL की बोर्ड बैठक से पहले इस शेयर में भी जोश है। आज ये स्टॉक करीब 10 परसेंट ऊपर दिख रहा है।

BHEL में एक्शन

आज के कारोबारी सत्र में BHEL में भी एक्शन देखने को मिल रहा है। कंपनी को 13,300 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। कंपनी को झारखंड में लगने वाले एक थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए ये ऑर्डर मिला है।

SEBI के F&O में नई एंट्री और एग्जिट नियमों पर नुवामा की रिपोर्ट में कहा गया है कि जियो फाइनेंशियल, जोमैटो की F&O के साथ साथ निफ्टी 50 में भी एंट्री संभव है। अगस्त और सितंबर रिव्यू में ये बदलाव मुमकिन है। इस रिपोर्ट के बाद जियो फाइनेंशियल और जोमैटो में भी एक्शन देखने को मिल रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।