Get App

Stocks of the day: आज इन शेयरों में दिख रही जोरदार हलचल, जानिए इनमें तेजी-मंदी के क्या हैं कारण

Buzzing stocks : NBFCs में आज मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी से गोल्ड फाइनेंस कंपनियों में रौनक है। मुथूट फाइनेंस 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। साथ ही मणप्पुरम में भी तेजी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 21, 2024 पर 11:16 AM
Stocks of the day: आज इन शेयरों में दिख रही जोरदार हलचल, जानिए इनमें तेजी-मंदी के क्या हैं कारण
Stock market : सूत्र के मुताबिक प्रमोटर साइएंट ने आज ब्लॉक डील के जरिए साइएंट डीएलएम में 15% हिस्सेदारी बेची है। साएंट DLM में 1.15 Cr शेयरों में सौदा हुआ है

Buzzing stocks : बाजार में आज कंसोलिडेशन का मूड दिख रहा है। निफ्टी की चाल सपाट है। लेकिन बैंक निफ्टी में 250 अंक से ज्यादा की गिरावट है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज आउटपरफार्म कर रहे हैं। फार्मा और FMCG शेयरों आज अच्छी खरीदारी दिख रही है। डिवीज लैब 3 फीसदी उछलकर वायदा का टॉप गेनर बना है। साथ ही डॉक्टर रेड्डीज, ग्लेनमार्क फार्मा और बायोकॉन में भी रौनक है। वहीं रियल्टी और NBFCs में आज मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी से गोल्ड फाइनेंस कंपनियों में रौनक है। मुथूट फाइनेंस 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। साथ ही मणप्पुरम में भी तेजी है।

उधर ब्लॉक डील विंडो में PNB HSG FIN में 5 फीसकी हिस्सेदारी का सौदा हुआ है। इस डील के बाद शेयर 6 फीसी से ज्यादा उछला है। CYIENT DLM में प्रोमोटर के हिस्सा बेचने से सायंट भी 2% चढ़ा है।

एक्शन वाले शेयरों पर एक नजर

PNB हाउसिंग में आज बड़ी ब्लॉक डील हुई है। इसमें 1.39 करोड़ शेयरों में सौदा हुआ है। इस सौदे में जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड ने अपनी पूरी 5.1 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। ब्लॉक डील साइज 1033 करोड़ रुपए के आसपास है। डील के लिए फ्लोर प्राइस 775 प्रति शेयर रहने की उम्मीद है। यह डील मौजूदा भाव से 4.4 फीसदी डिस्काउंट पर हुई है। जनरल अटलांटिक सिंगापुर की कंपनी में 5.13 फीसदी हिस्सेदारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें