Nifty and nifty bank today : 24650 से ऊपर टिका रह सकता है निफ्टी, कंसोलीडेशन के बीच बैंक निफ्टी के भी 50,500 के आसपास रहने की उम्मीद

Trading plan : बाजार में कंसोलीडेशन की उम्मीद दिख रही है। अगर इस कंसोलीडेशन के बीच निफ्टी 50 इंडेक्स 24,650 से ऊपर बना रहता है, तो आने वाले सत्रों में इसमें 24,800-24,900 के स्तर से इंकार नहीं किया जा सकता है। जबकि नीचे की तरफ इसके लिए 24,500 पर सपोर्ट है

अपडेटेड Aug 21, 2024 पर 10:35 AM
Story continues below Advertisement
Nifty setup : निफ्टी ने 24,656 और 24,350 के बीच के अंतर को सफलतापूर्वक भर लिया है और अब 24,700 पर अपने तत्काल रजिस्टेंस के करीब पहुंच रहा है। इस लेवल के आसपास पहले बिकवाली का काफी दबाव देखने को मिला है

Trading Plan : 20 अगस्त को बाजार पर बुल्स ने अपना नियंत्रण बनाए रखा। निफ्टी कल 24,700 के स्तर पर पहुंच गया। इंडेक्स में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही। जिसके चलते डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना और लगातार तीन दिनों तक हायर टॉप और हायर बॉटम का सिलसिला जारी रहा। अगर कंसोलीडेशन के बीच निफ्टी 24,650 से ऊपर बना रहता है, तो आने वाले सत्रों में 24,800-24,900 के स्तर से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसके लिए 24,500 पर सपोर्ट दिख रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि बैंक निफ्टी को 51,000 से आगे बढ़ने के लिए 50,500 से ऊपर बने रहने की जरूरत है। इसके लिए 50,300 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट है।

मंगलवार को निफ्टी 126 अंक चढ़कर 24,699 पर बंद हुआ, जबकि बैंक निफ्टी 435 अंक उछलकर 50,803 पर बंद हुआ। एनएसई पर 1,494 शेयरों में तेजी आई, जबकि 881 शेयरों में गिरावट आई।

निफ्टी आउटलुक और रणनीति


सैमको सिक्योरिटीज के प्रमुख अपूर्व शेठ का कहना है कि निफ्टी ने अपने हालिया ट्रेडिंग रेंज से ब्रेकआउट की पुष्टि की है और दो सप्ताह के हाई से ऊपर मजबूती से कारोबार कर रहा है। डेली चार्ट पर, 10-डे और 20-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (डीईएमए) का एक तेजी वाला क्रॉसओवर अच्छे संकेत दे रहा है। तेज गिरावट के बाद, निफ्टी अब हायर हाई और हायर लो की एक सीरीज बना रहा है, जो इसकी तेजी की संरचना को और मजबूत करता है।

निफ्टी ने 24,656 और 24,350 के बीच के अंतर को सफलतापूर्वक भर लिया है और अब 24,700 पर अपने तत्काल रजिस्टेंस के करीब पहुंच रहा है। इस लेवल के आसपास पहले बिकवाली का काफी दबाव देखने को मिला है। इसके अलावा निफ्टी ने अपने 0.618 फिबोनाची रिट्रेसमेंट स्तर को तोड़ दिया है, जिससे तेजी को और सपोर्ट मिला है। इस मजबूत तेजी के सेटअप को देखते हुए, जब तक इंडेक्स 24,400 से ऊपर बना रहता है, तब तक "गिरावट पर खरीद" रणनीति सबसे बेहतर रणनीति होगी।

रजिस्टेंस : 24,700-24,850-25,078

सपोर्ट : 24,500-24,350

रणनीति : ट्रेडर्स को सलाह है कि वे 29 अगस्त की एक्सपायरी वाले 24,600 स्ट्राइक पुट (1 लॉट) को 124 रुपये पर खरीदकर और 25,100 स्ट्राइक पुट (1 लॉट) को 426 रुपये पर बेचकर बुल पुट स्प्रेड रणनीति का इस्तेमाल करे। अपेक्षित ब्रेकईवन लेवल 24,798 है। 7,561 रुपये के अधिकतम लाभ और 4,938 रुपये के अधिकतम नुकसान के साथ एक्पायरी तक रणनीति को बनाए रखें।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल का कहना है कि निफ्टी ने 24,728 के गैन लेवल को छू लिया। पिछले सत्र में, निफ्टी ने गैप-अप ओपनिंग की थी, और कीमतें पहले घंटे में ही 24,700 अंक को पार कर गईं थी। जब तक हम पिछले दिन के निचले स्तर से नीचे बंद नहीं होते, तब तक बाजार का रुझान सकारात्मक बना रहेगा।

रजिस्टेंस : 24,980

सपोर्ट : 24,350

रणनीति : 24,600 के स्टॉप-लॉस और 24,980 के लक्ष्य के साथ 24,750 से ऊपर लॉन्ग पोजीशन शुरू की जा सकती है।

बैंक निफ्टी - आउटलुक और पोजिशनिंग

सैमको सिक्योरिटीज में मार्केट पर्सपेक्टिव्स और रिसर्च हेड अपूर्व शेठ का कहना है कि बैंक निफ्टी इंडेक्स ने अपने दो हफ्ते के ट्रेडिंग रेंज को तोड़ दिया है, 0.382 फिबोनाची रिट्रेसमेंट स्तर को सफलतापूर्वक पार कर लिया है। इसने लगभग 20 कारोबारी सत्रों के बाद 20-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) से ऊपर अपनी पोजीशन को फिर से हासिल कर लिया। यह इंडेक्स में तेजी का संकेत है। इसके अलावा इंडेक्स अपने डाउन वर्ड स्लोपिंग चैनल से बाहर निकल गया है, जिससे तेजी के नजरिए को और मजबूती मिली है। वीकली चार्ट पर, 20-वीक एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (WEMA) पर एक ट्वीजर बॉटम पैटर्न एक मजबूत वापसी के संकेत दे रहा है। इन सकारात्मक संकेतों को ध्यान में रखते हुए जब तक इंडेक्स 49,900 से ऊपर बना रहता है, तब तक "गिरावट पर खरीदें" रणनीति कारगर रहेगी।

रजिस्टेंस : 51,000, 51,300, 51,500

सपोर्ट : 50,200, 50,000, 49,700

रणनीति: ट्रेडर्स को सलाह है कि वे 28 अगस्त की एक्पायरी वाला 51,000 स्ट्राइक कॉल का एक लॉट 360.85 रुपये पर खरीदकर और 52,000 स्ट्राइक कॉल का एक लॉट 76.4 रुपये पर बेचकर बुल कॉल स्प्रेड रणनीति का इस्तेमाल करें। अपेक्षित ब्रेकईवन स्तर 51,280 है। एक्सपायरी तक पोजीशन को बनाए रखें, 9,601 रुपये के अधिकतम लाभ का लक्ष्य रखें, या जब तक कुल P&L 2,500 रुपये से नीचे न आ जाए।

वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल का कहना है पिछले सत्र में बैंक निफ्टी गैप अप के साथ खुला था। दिन के दौरान, इंडेक्स में 600 से ज्यादा अंकों की तेज बढ़त हुई और 51,025 के स्तर के करीब हाई पर पहुंच गया। हालांकि, आखिरी घंटे में मुनाफावसूली के कारण बैंक निफ्टी 51,000 अंक से नीचे 50,803 पर बंद हुआ। फिलहाल, 51,000 के स्तर को पार करने के बाद रुझान सकारात्मक दिख रहा है।

रजिस्टेंस : 52,000

सपोर्ट : 50,300

रणनीति: 51,000 से ऊपर 50,450 स्टॉप-लॉस और 52,000 के लक्ष्य के साथ लॉन्ग पोजीशन शुरू की जा सकती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।