Stocks in news : बाजार आज हल्के लाल निशान में कारोबार कर रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 97.67 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,462.17 पर और निफ्टी 24.20 अंक या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,254.50 पर दिख रह है। करीब 1774 शेयरों में तेजी, 1531 शेयरों में गिरावट और 83 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज की सुस्ती में भी HAL (हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स), केनेस टेक (Kaynes Tech) और ब्रिगेड एंटरप्राइज में जोरदार एक्शन देखने को मिल है।