Get App

StockS of the day: बाजार में आज इन शेयरों ने मचाया धमाल, जानिए क्या आगे भी करेंगे कमाल

Buzing stocks : ब्रिगेड एंटरप्राइज 12.10 रुपए यानी 0.97 फीसदी की तेजी के साथ 1255 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। ब्रिगेड एंटरप्राइज ने 1,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए क्यूआईपी लॉन्च किया है। सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने एसयू-30 एमकेआई विमान के 240 एयरो इंजन के लिए 260 अरब रुपये के ऑर्डर को मंजूरी दे दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2024 पर 12:59 PM
StockS of the day: बाजार में आज इन शेयरों ने मचाया धमाल, जानिए क्या आगे भी करेंगे कमाल
केंद्र सरकार द्वारा सेमीकंडक्टर योजना के तहत फर्म द्वारा चिप इकाई की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद 3 सितंबर को शुरुआती कारोबार में केनेस टेक्नोलॉजी के शेयरों में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली

Stocks in news : बाजार आज हल्के लाल निशान में कारोबार कर रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 97.67 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,462.17 पर और निफ्टी 24.20 अंक या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,254.50 पर दिख रह है। करीब 1774 शेयरों में तेजी, 1531 शेयरों में गिरावट और 83 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज की सुस्ती में भी HAL (हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स), केनेस टेक (Kaynes Tech) और ब्रिगेड एंटरप्राइज में जोरदार एक्शन देखने को मिल है।

HAL (हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स)153.50 रुपए यानी 3.27 फीसदी की तेजी के साथ 4840 रुपए पर कारोबर कर रहा है। वहीं, केनेस टेक (Kaynes Tech) 187.35 रुपए यानी 4.02 फीसदी की बढ़त के साथ 4853 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

ब्रिगेड एंटरप्राइज 12.10 रुपए यानी 0.97 फीसदी की तेजी के साथ 1255 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। ब्रिगेड एंटरप्राइज ने 1,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए क्यूआईपी लॉन्च किया है। इस क्यूआईपी का निर्गम मूल्य 1,150 रुपये प्रति शेयर है। इस खबर के चलते आज ये शेयर जोश में है। स्टॉक का दिन का हाई 1,302 रुपए और दिन का लो 1,243.05 रुपए है। इस स्टॉक ने एक हफ्ते में 5.80 फीसदी और 1 महीन में 4.86 फीसदी रिटर्न दिया है। 1 साल में इसने 112 फीसदी और 3 साल में 239.55 फीसदी रिटर्न दिया है।

मोतीलाल ओसवाल ब्रिगेड एंटरप्राइजेज पर बुलिश है। उसने 07 अगस्त 2024 की अपनी शोध रिपोर्ट में 1525 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ स्टॉक पर खरीद रेटिंग की सिफारिश की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें