Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 5 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें HCL टेक्नोलॉजीज, यूनाइटेड स्पिरिट्स, BSE, बायोकॉन और महागनर गैस शामिल हैं। HCL टेक्नोलॉजीज ने एक दिन पहले ही अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज कि इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं-
ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर को होल्ड की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1,882 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजे उम्मीदों के मुताबिक पेश किए। लेकिन FY25 के लिए कॉन्सटेंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस में मामूली कटौती की है। हालांकि, छोटे सौदों में बेहतर डिमांड देखने को मिल रही है।
विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर पर होल्ड की सलाह दी है और इसके लिए 2,060 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। उनके मुताबिक, तीसरी तिमाही में मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा, लेकिन रेवेन्यू ग्रोथ थोड़ा कमजोर रहा। इसके अलावा मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने HCL टेक पर इक्वल-वेट कॉल दिया है और इसका टारगेट प्राइस 1,970 रुपये तय किया है।
2. यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits)
विदेशी ब्रोकरेज फर्म मैक्वीरी (Macquarie) ने इस शेयर को अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसके लिए 1,175 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में हीना नागराजन के इस्तीफे और प्रवीण सोमेश्वर के नए सीईओ बनने का जिक्र किया है। प्रवीण सोमेश्वर के पास HT मीडिया और PepsiCo का लंबा अनुभव है, लेकिन इस बदलाव के दौरान मैनेजमेंट ट्रांजिशन पर ध्यान देना महत्वपूर्ण होगा।
बीएसई को लेकर जेफरीज ने अपनी रेटिंग को बढ़ाते हुए होल्ड की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 5,250 रुपये तय किया है। SEBI के नए F&O नियमों के कारण ऑप्शन वॉल्यूम में 70% तक गिरावट आई है, लेकिन बेहतर प्रीमियम क्वालिटी से कंपनी के मार्जिन में सुधार हुआ है।
4. महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड (MGL)
महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड (MGL) के शेयर को लेकर Morgan Stanley ने ओवरवेट की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹1,606 प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि मुंबई की एनर्जी जरूरतों को देखते हुए प्राकृतिक गैस को अपनाना लंबी अवधि में कंपनी के लिए सकारात्मक साबित होगा।
ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 430 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि USFDA की ओर से मलेशिया प्लांट को मंजूरी मिलने और बायोसिमिलर्स के नए लॉन्च से कंपनी के ऑपरेशनल टर्नअराउंड की उम्मीद जताई गई है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।