कल्याण ज्वैलर्स से लेकर M&M तक, ये 8 शेयर करा सकते हैं कमाई, अभी नोट कर लें टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 8 जनवरी का कारोबार शुरू होने से पहले कई कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें कल्याण ज्वेलर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज, जाइडस लाइफ और डॉम्स इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज स्टॉक शामिल है। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं

अपडेटेड Jan 08, 2025 पर 10:26 AM
Story continues below Advertisement
Brokerage Radar: ब्रोकरेज ने इंडियामार्ट इंटरमेश का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,450 रुपये कर दिया है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 8 जनवरी का कारोबार शुरू होने से पहले कई कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें कल्याण ज्वेलर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज, जाइडस लाइफ और डॉम्स इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज स्टॉक शामिल है। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज ने इन शेयरों के लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं।

1. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)

बर्नस्टीन ने आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ 1,520 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

- 2025 में कंपनी के लिए रिकवरी चक्र शुरू होने की संभावना।

- Jio का ARPU 12% तक बढ़ सकता है, वह भी बिना टैरिफ वृद्धि के।


- रिटेल सेक्टर में EBITDA ग्रोथ दो अंकों में लौटने की उम्मीद।

- FY24 में GRM मार्जिन में गिरावट के बाद सुधार का अनुमान।

- टेलीकॉम और रिटेल से आय में वृद्धि की संभावना, जबकि रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार हो सकता है।

- वर्तमान वैल्यूएशन 3 साल के निचले स्तर पर है, जिससे रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो आकर्षक बनता है।

जेफरीज ने भी इस शेयर को Buy रेटिंग के साथ 1,690 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

- FY24 में Nifty के मुकाबले 15% कम प्रदर्शन किया है।

- FY26 में EBITDA में 14% की वृद्धि का अनुमान।

- Jio की संभावित लिस्टिंग और O2C (ऑयल-टू-केमिकल्स) प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार पर ध्यान।

- कंपनी की वैल्यूएशन COVID-19 के बाद से सबसे सस्ती स्तर पर है।

2. भारती एयरटेल (Bharti Airtel)

एचएसबीसी ने शेयर को Buy रेटिंग के साथ 1940 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया।

- FY25 में डिविडेंड 114% बढ़कर ₹17 प्रति शेयर होने की संभावना।

- FY27 तक डिविडेंड ₹34 प्रति शेयर तक पहुंच सकता है।

- मोबाइल ARPU (औसत रेवेन्यू प्रति यूजर्स) में सुधार और होम ब्रॉडबैंड सब्सक्रिप्शन के बढ़ने की उम्मीद।

- FY25-27 के लिए डिविडेंड/शेयर के अनुमानों में 28-45% की बढ़ोतरी की उम्मीद।

3. कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers)

- सिटी ने शेयर को Buy रेटिंग के साथ 810 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया।

- Q3 में ग्रोथ के मामले में बेहतरीन प्रदर्शन जारी।

- FY25 के चौथे तिमाही में 30 ‘कल्याण’ और 15 ‘कैंडरे’ स्टोर खोलने की योजना।

- FY26 में भारत में 90 ‘कल्याण’ और 80 ‘कैंडरे’ स्टोर जोड़ने का लक्ष्य।

4. डॉम्स इंडस्ट्रीज (DOMS)

नुवामा ने इस शेयर को Buy रेटिंग के साथ 3,210 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया।

- मांग में सुधार और कंपनी की क्षमता का अधिकतम इस्तेमाल जारी।

- FY25 में मुख्य कारोबार का राजस्व 20% की वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ने की उम्मीद।

- FY25 में कुल रेवेन्यू 23-25% बढ़ने का अनुमान।

- नई पेंसिल उत्पादन क्षमता Q4FY25 में आंशिक और Q1FY26 में पूरी तरह चालू होगी।

- EBITDA मार्जिन FY25 में 17-17.5% के स्तर पर रहने की संभावना।

- EPS अनुमानों में FY25/26/27 के लिए क्रमशः 3%/6%/7% की कटौती।

5. ऑयल एंड गैस सेक्टर (Oil & Gas Sector)

विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने ऑयल एंड गैस सेक्टर की कंपनियों को लेकर रिपोर्ट जारी की।

रिलायंस इंडस्ट्रीज: FY26 में रिटेल में मध्य-आधारित ग्रोथ की बहाली की उम्मीद। EBITDA में 14% की वृद्धि का अनुमान।

ONGC: उत्पादन वृद्धि और प्राइसिंग सुधार से FY26 में बेहतर प्रॉफिटेबिलिटी।

BPCL: इस सेक्टर के पसंदीदा स्टॉक के रूप में चुना।

GAIL: वॉल्यूम ग्रोथ और संभावित टैरिफ वृद्धि के चलते रेटिंग बढ़ने की संभावना।

6. ऑटो सेक्टर (Auto Sector)

विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने ऑटो सेक्टर की कंपनियों को लेकर रिपोर्ट जारी की।

- FY25-27 में टू-व्हीलर और ट्रैक्टर वॉल्यूम में 13-15% CAGR की संभावना।

- PV (पैसेंजर व्हीकल्स) और ट्रक्स के वॉल्यूम 5-8% CAGR से बढ़ सकते हैं।

- TVS मोटर ने हाल के सालों घरेलू और एक्सपोर्ट दोनों मार्केट में बढ़त हासिल की।

प्रमुख स्टॉक्स और टारगेट प्राइस:

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M): Buy रेटिंग, टारगेट प्राइस ₹4,075 (पहले ₹3,700)

बजाज ऑटो: Buy रेटिंग, टारगेट प्राइस ₹10,350 (पहले ₹13,400)

हीरो मोटोकॉर्प: Buy रेटिंग, टारगेट प्राइस ₹4,900 (पहले ₹5,500)

आयशर मोटर्स: Buy रेटिंग, टारगेट प्राइस ₹6,600 (पहले ₹5,500)

7. डॉ. रेड्डीज (Dr. Reddy's)

नुवामा ने इस शेयर की रेटिंग बढ़ाकर Buy की और इसे 1,553 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया।

- Revlimid पेटेंट की समाप्ति FY26 में कंपनी के लिए चुनौती हो सकती है।

- कनाडा और अमेरिका में नई दवाओं के लॉन्च से राजस्व बढ़ने की उम्मीद।

- EBITDA पर संभावित प्रभाव को 80% तक कम करने के लिए रणनीतिक कदम उठाए गए।

8. जायडस लाइफ (Zydus Life)

मैक्वैरी ने इस शेयर को आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ 1365 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया।

- CUTX-101 नामक नई दवा के लिए US FDA से स्वीकृति।

- CVS Health के साथ ब्रांडेड उत्पादों के लिए समझौता।

- मजबूत स्पेशलिटी पोर्टफोलियो के साथ US जनरिक पोर्टफोलियो।

यह भी पढ़ें- Leo Dry Fruits and Spices IPO Listing: ₹52 का शेयर ₹68 पर लिस्ट, कंपनी की कारोबारी सेहत भी है तगड़ी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।