बैंक ऑफ बड़ौदा पर RBI ने बड़ा एक्शन लिया है। बैंक के मोबाइल ऐप ‘Bob World’ पर नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगाई है। ऐप की कमियों को दूर करने का आदेश दिया है। 'Bob World’ के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने में कई तरह की खामी की रिपोर्ट मिली है। आरबीआई का कहना है कि ग्राहकों को जोड़ने की प्रक्रिया में पाई गई कमियों को दूर करने के बाद ही इसमें नये ग्राहक जोड़ पायेंगे। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी सफाई में कहा है कि डिजिटल बैंकिंग सेवाओं पर कोई असर नहीं होगा। बैंकिंग के कामकाज प्रभावित नहीं होंगे। बैंक का मोबाइल बैंकिंग ऐप पूरी तरह सुरक्षित है। इस पर सिटी ने हालांकि खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके साथ ही फिनिक्स मिल पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी। जबकि सनटेक रियल्टी पर जेफरीज खरीदारी की कॉल दी है।
सिटी ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 245 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि ‘BoB World’ मोबाइल एप्लिकेशन पर ग्राहक ऑनबोर्डिंग पर प्रतिबंध लगाया गया है। इससे नए ग्राहक अधिग्रहण की गति कुछ हद तक धीमी हो जाएगी। लेकिन 89% पर्सनल लोन (PLs) डिजिटल रूप से मंजूर किये गये हैं। पर्सनल लोन की डिजिटल सोर्सिंग सालाना 83% की दर से बढ़ रही है।
मॉर्गन स्टैनली ने फिनिक्स मिल्स पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,200 रुपये/शेयर तय किया है। Q2FY24 रिटेल बिक्री और किराये की वृद्धि में तेजी आई। वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में कंजम्प्शन वित्त वर्ष 2024 के 11,500 करोड़ के लक्ष्य का 45% थी। वहीं कंपनी के लिए H2FY24 आमतौर पर मजबूत होता है। ये हमारे लिए भारत के प्रॉपर्टी सेक्टर में सबसे पसंदीदा स्टॉक है क्योंकि यह 20% से अधिक इंकम ग्रोथ दे सकता है।
जेफरीज ने सनटेक पर खरीदारी की राय दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 555 रुपये प्रति शेयर तय किया है। किफायती और मध्यम आय ग्रुप के लिए हाउसिंग प्लेटफॉर्म बनाने के लिए सनटेक ने आईएफसी के साथ गठजोड़ किया है। इसके तहत कंपनी 20,000 घर बनायेगी। यह प्लेटफॉर्म इस सेगमेंट में कंपनी की क्षमता को बढ़ायेगा। वहीं सरकार किफायती आवास पर अपना जोर फिर से बढ़ाने के लिए तैयार नजर आ रही है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)