Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- BANK OF BARODA पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि बैंक ऑफ बड़ौदा पर RBI ने बड़ा एक्शन लिया है। बैक पर ‘Bob World’ के जरिए नये ग्राहक जोड़ने पर रोक लगाई है। बैंक ऑफ बड़ौदा का ‘Bob World’ नया मोबाइल ऐप है। RBI ने ऐप की कमियां दूर करने का आदेश दिया
Top 20 Stocks Today- कच्चे तेल में तेजी देखने को मिल रही है। ब्रेंट का भाव $88 के पार निकलकर वहां बरकरार बना हुआ है। दूसरी तरफ WTI में भी $86 के ऊपर कारोबार होता दिखाई दे रहा है। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए BANK OF BARODA और TITAN सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा पर RBI ने बड़ा एक्शन लिया है। ‘Bob World’ के जरिए नये ग्राहक जोड़ने पर रोक लगाई है। ‘Bob World’ बैंक ऑफ बड़ौदा का मोबाइल ऐप है। RBI ने ऐप की कमियां दूर करने का आदेश दिया। आरबीआई ने कहा कि ‘Bob World’ के पुराने ग्राहकों को दिक्कत न हो
2) BIRLA CORP (Red)
मध्य प्रदेश सरकार ने 8.42 करोड़ रुपये की पेनाल्टी लगाई। पर्यावरण नियमों के उल्लंघन के मामले में पेनाल्टी लगाई। 2000-01 से 2006-07 तक लाइमस्टोन का ज्यादा उत्पादन किया है
3) NCL INDUSTRIES (Green)
Q2 में सीमेंट का उत्पादन सालाना आधार पर 9% बढ़कर 6.59 लाख मीट्रिक टन रहा। Q2 में डिस्पैच 11% बढ़कर 6.70 लाख मीट्रिक टन रहा
4) VENUS PIPES & TUBES (Red)
BNP पारिबा आर्बिट्राज ने 2.76 लाख शेयर बेचे
5) EIH ASSOCIATED HOTELS (Red)
शिब शंकर मुखर्जी ने चेयरमैन, डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दिया
6) TCS (Red)
Q2 नतीजों से पहले शेयर में दबाव दिख सकता है
7) MEDPLUS HEALTH SERVICES (Green)
आज फंड जुटाने के प्रस्ताव पर कंपनी के बोर्ड की बैठक होगी। आज प्रेफरेंशियल शेयर, वॉरंट, NCDs के जरिए फंड जुटाने की योजना है
8) SHAKTI PUMPS (Green)
आज शक्ति EV मोबिलिटी में निवेश के प्रस्ताव पर बोर्ड की बैठक होगी। कंपनी की अगले 5 सालों में 114.29 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है
9) AURIONPRO SOLUTIONS (Green)
फंड जुटाने के प्रस्ताव पर कंपनी के बोर्ड की बैठक आज होगी। प्रेफरेंशियल शेयर के जरिए फंड जुटाने की योजना है। कन्वर्टिबल सिक्योरिटीज के जरिए फंड जुटाने की योजना है
10) KPI GREEN ENERGY (Green)
फंड जुटाने के प्रस्ताव पर कंपनी के बोर्ड की बैठक आज होगी। प्रेफरेंशियल शेयर के जरिए फंड जुटाने की योजना है
फंड जुटाने के प्रस्ताव पर 17 अक्टूबर को कंपनी के बोर्ड की बैठक होगी। NCDs के जरिए कंपनी की फंड जुटाने की योजना है
5- VASCON ENGG (Green)
ब्रिज एंड रूफ कंपनी इंडिया लिमिटेड से 262 करोड़ रुपये का LoI मिला
6- VARUN BEV (Green)
पेप्सी के भारतीय कारोबार में 2023 की तीसरी तिमाही में डबल डिजिट की ग्रोथ हुई
7- PHOENIX MILLS (GREEN)
मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है
8- ONGC (GREEN)
इस स्टॉक में मोमेंटम नजर आ सकता है
9- OIL INDIA (GREEN)
इस स्टॉक में मोमेंटम नजर आ सकता है
10- INFOSYS (RED)
इस स्टॉक पर दबाव में कारोबार हो सकता है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)