Stocks On Broker's Radar : ब्रोकरेज फर्मों ने आज ट्रेडिंग करने के लिए एसबीआई, विशाल मेगा मार्ट, आयशर मोटर्स और डॉ रेड्डीज के शेयरों पर दांव लगाया है। एसबीआई पर राय देते हुए जेफरीज ने कहा कि अभी ग्रोथ में नरमी, Q2/Q3 से ग्रोथ में रफ्तार संभव है। वहीं विशाल मेगा मार्ट पर एचएसबीसी ने कहा कि डायवर्सिफाइड मिक्स, छोटे शहरों में मौजूदगी से मजबूत मॉडल नजर आ रही है। आयशर मोटर्स पर एचएसबीसी ने कहा कि कम सेगमेंट और प्रीमियम सेगमेंट से RE ग्रोथ को सपोर्ट मिल सकता है। ब्रोकरेज ने इस पर होल्ड रेटिंग दी है। जानते हैं सभी स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने क्या रेटिंग दी और कितना टारगेट प्राइस दिया।
एचएसबीसी ने विशाल मेगा मार्ट पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि बेहतर मॉडल के चलते स्टोर से 40%+ RoCE संभव है। इसमें डायवर्सिफाइड मिक्स, छोटे शहरों में मौजूदगी से इसमें मजबूत मॉडल दिख रहा है। इसका लक्ष्य 65x के P/E रेश्यो पर आधारित है। ब्रोकरेज ने इस पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 138 रुपये तय किया है।
जेफरीज ने सबसे बड़े सरकारी बैंक के शेयर में बुलिश नजरिया अपनाया है। ब्रोकरेज ने एसबीआई पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 960 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि अभी ग्रोथ में नरमी दिख रही है। लेकिन Q2/Q3 से ग्रोथ में रफ्तार संभव है। रेट कट के बावजूद 1% ROA बरकरार रखने की कोशिश की जा रही है। क्रेडिट ग्रोथ 12% और डिपॉजडिट ग्रोथ 10% संभव है।
एचएसबीसी ने आयशर मोटर्स पर कहा लोअर सेगमेंट और प्रीमियम सेगमेंट से कंपनी के RE ग्रोथ को सपोर्ट मिला है। कुछ एक्सपोर्ट मार्केट में स्थिरता देखने को मिली। लेकिन इसके बावजूद कंपनी का ग्रोथ आउटलुक स्पष्ट नहीं है। ब्रोकरेज फर्म ने इस पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 5300 रुपये से बढ़ाकर 5600 रुपये तय किया है।
बोफा सिक्योरिटीज ने इस दिग्गज फार्मा स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1500 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने डॉ रेड्डीज पर कहा कि कम दर ही सही, लेकिन टैरिफ का जोखिम बरकरार है। अगर बड़े लॉन्च में देरी होती है तो लागत बढ़ सकती है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)