Stocks on Broker's Radar: कमिंस इंडिया (CUMMINS INDIA) के नतीजे सभी अनुमान पर अच्छे रहे हैं। मुनाफे में 26 परसेंट तो आय में 16 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है। मार्जिन भी 2 परसेंट से ज्यादा सुधरे हैं। पर्याप्त लिक्विडिटी, वित्तीय स्थिति से ग्रोथ प्लान को सपोर्ट मिला। घरेलू बिक्री 36% बढ़कर 2177 करोड़ रुपये रही। हालांकि एक्सपोर्ट बिक्री 40% घटकर 325 करोड़ रुपये रही। मजबूत घरेलू मांग से बिक्री, मुनाफे में ग्रोथ देखने को मिली। ग्लोबल अनिश्चितता से एक्सपोर्ट पर शॉर्ट टर्म असर संभव है। एचएसबीसी ने इस स्टॉक पर होल्ड रेटिंग दी है। इसके अलावा आज ब्रोकरेज हाउसेज के रडार पर पेज इंडस्ट्रीज (PAGE INDUSTRIES) और ल्युपिन (LUPIN) का स्टॉक भी आ गया है। जानते हैं किस स्टॉक के लिए ब्रोकरेज फर्मों ने कितना दिया टारगेट प्राइस-