Get App

Stocks on Broker's Radar: कमिंस इंडिया पेज इंडस्ट्रीज और ल्यूपिन पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया बड़ा दांव

Stocks on Broker's Radar: CUMMINS INDIA पर एचएसबीसी ने रेटिंग को अपग्रेड करके होल्ड रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2600 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q3 रेवन्यू और मुनाफा दोनों में अनुमान से मजबूत रहा। घरेलू बाजार में ग्रोथ की संभावनाएं ठोस दिख रही हैं

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 09, 2024 पर 11:35 AM
Stocks on Broker's Radar: कमिंस इंडिया पेज इंडस्ट्रीज और ल्यूपिन पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया बड़ा दांव
LUPIN पर एचएसबीसी ने होल्ड रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 1465 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Stocks on Broker's Radar: कमिंस इंडिया (CUMMINS INDIA) के नतीजे सभी अनुमान पर अच्छे रहे हैं। मुनाफे में 26 परसेंट तो आय में 16 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है। मार्जिन भी 2 परसेंट से ज्यादा सुधरे हैं। पर्याप्त लिक्विडिटी, वित्तीय स्थिति से ग्रोथ प्लान को सपोर्ट मिला। घरेलू बिक्री 36% बढ़कर 2177 करोड़ रुपये रही। हालांकि एक्सपोर्ट बिक्री 40% घटकर 325 करोड़ रुपये रही। मजबूत घरेलू मांग से बिक्री, मुनाफे में ग्रोथ देखने को मिली। ग्लोबल अनिश्चितता से एक्सपोर्ट पर शॉर्ट टर्म असर संभव है। एचएसबीसी ने इस स्टॉक पर होल्ड रेटिंग दी है। इसके अलावा आज ब्रोकरेज हाउसेज के रडार पर पेज इंडस्ट्रीज (PAGE INDUSTRIES) और ल्युपिन (LUPIN) का स्टॉक भी आ गया है। जानते हैं किस स्टॉक के लिए ब्रोकरेज फर्मों ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

एचएसबीसी ने कमिंस इंडिया ने रेटिंग को अपग्रेड करके होल्ड रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2600 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q3 रेवन्यू और मुनाफा दोनों में अनुमान से मजबूत रहा। घरेलू बाजार में ग्रोथ की संभावनाएं ठोस दिख रही हैं। निर्यात निचले स्तरों से ऊपर उठ रहे हैं। घरेलू विकास पर मैनेजमेंट की टिप्पणी उत्साहित करने वाली थी। कंपनी का लक्ष्य अपना रेवन्यू 2 गुना बढ़ाना है। कंपनी अपने वितरण व्यवसाय के लिए मजबूत विकास के अवसर देख रही है। कंपनी नए उत्पाद और सर्विसेस पेश करना चाह रही है। मैनेजमेंट का कहना है कि निर्यात बाजार में कमजोरी इन्वेंटरी डीस्टॉकिंग के कारण देखने को मिली। कंपनी ने हर साल 100 बीपीएस मार्जिन सुधार का लक्ष्य जारी रखा है।

बाजार में कंसोलिडेशन का मूड, आरती इंडस्ट्रीज, MPhasis, इंडियन होटल्स, Subros में शॉर्ट टर्म में मिलेगा ज्यादा मुनाफा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें