Stocks On Broker's Radar: एशियन पेंट्स, कोल इंडिया, एमएंडएम, टीवीएस मोटर, बजाज ऑटो और मारुति के शेयरों पर जानें ब्रोकरेजेज की राय

Stocks On Broker's Radar : मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि होलसेल बिक्री को लेकर TVS, आयशर और M&M ने सरप्राइज किया है। होलसेल बिक्री में बजाज ऑटो, मारुति, टाटा मोटर्स से निगेटिव सरप्राइज किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक चीन में रेअर अर्थ पर सख्ती से EV प्रोडक्शन में मुश्किलें बढ़ी है। चैनल डी-स्टॉकिंग के चलते PV होलसेल बिक्री घटी है

अपडेटेड Jul 02, 2025 पर 12:05 PM
Story continues below Advertisement
Stocks On Broker's Radar : Asian Paints पर सीएलएसए ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1966 रुपये तय किया है

Stocks On Broker's Radar : जून में मारुति की बिक्री 6.3% घट गई। हालांकि कंपनी के एक्सपोर्ट में 22 परसेंट का उछाल दिखाई दिया। उधर, HYUNDAI MOTOR ने पिछले साल के मुकाबले 6 परसेंट कम गाड़ियां बेचीं। लेकिन दोनों के आंकड़े अनुमान से बेहतर नजर आये। दूसरी तरफ जून में हीरो मोटो की बिक्री 10 परसेंट बढ़ी। घरेलू और एक्सपोर्ट में मजबूत ग्रोथ के चलते कंपनी ने साढ़े 5 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेचीं। ऑटो सेल्स के आंकड़े आने के बाद मॉर्गन स्टैनली और एचएसबीसी ने ऑटो सेक्टर और स्टॉक्स पर अपनी राय जाहिर की है। इसके साथ ही आज कोल इंडिया और एशियन पेंट्स के स्टॉक्स भी ब्रोकरेज के रडार पर आ गये हैं।

MS ON AUTO SALES

मॉर्गन स्टैनली ने ऑटो सेल्स पर अपनी राय में कहा कि चैनल डी-स्टॉकिंग के चलते PV होलसेल बिक्री घटी है। 2W की बिक्री मिड सिंगल डिजिट में बढ़ी है। चीन में रेअर अर्थ पर सख्ती से EV प्रोडक्शन में मुश्किलें बढ़ी है। होलसेल बिक्री को लेकर TVS, आयशर और M&M ने सरप्राइज किया है। होलसेल बिक्री में बजाज ऑटो, मारुति, टाटा मोटर्स से निगेटिव सरप्राइज किया है।

HSBC ON AUTOS


दूसरे ब्रोकरेज फर्म ने ऑटो सेक्टर पर बात करते हुए कहा कि PVs और CVs में इन्वेंटरी रैशनलाइजेशन का असर दिखाई दिया है। PVs और CVs की होलसेल बिक्री में सुस्ती दिखाई दी। 2W के ग्रोथ में सुस्ती बरकरार नजर आई। मॉनसून के चलते ट्रैक्टर की डिमांड बढ़ी। PVs और CVs की रिटेल बिक्री को डिस्काउंट से सपोर्ट मिला। e4W की हिस्सा बढ़कर 3.6% हुआ हुआ है।

CLSA ON ASIAN PAINTS

सीएलएसए ने एशियन पेंट्स पर कहा कि CCI ने एशियन पेंट के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। ग्रासिम इंडस्ट्रीज की शिकायत के बाद जांच के आदेश दिए हैं। एशियन पेंट पर प्रतिस्पर्धा के गलत तरीके अपनाने का आरोप लगाया है। ब्रोकरेज ने इस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1966 रुपये तय किया है।

MS ON COAL INDIA

मॉर्गन स्टैनली ने कोल इंडिया पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 450 रुपये तय किया है। सालाना आधार पर जून में ऑफटेक में 7% की कमी आई है। जून में थर्मल पावर डिमांड के आंकड़े नहीं आए हैं। जून में थर्मल पावर डिमांड में नरमी संभव है। पावर प्लांट में इंवेंटरी का स्तर 20 से 21 दिन पर पहुंचा है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।