NSE ने इंटरेस्ट रेट डेरेवेटिव्स के ट्रेडिंग का वक्त बढ़ा दिया है। अब 3:30 बजे की बजाय अब शाम 5 बजे तक ट्रेडिंग होगी। ये नया नियम कल से लागू होगा। वहीं M&M अपनी सब्सिडियरी MAHINDRA ELECTRIC AUTOMOBILE में करीब 1900 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी एसेट ट्रांसफर के लिए भी करार करेगी। ऐसे में आज ब्रोकरेज हाउसेज ने अलग-अलग सेक्टर्स के चुनिंदा स्टॉक्स अपनी लिस्ट में शामिल किया है। इन स्टॉक्स में दांव लगाकर अच्छी कमाई की जा सकती है। आज ब्रोकरेज ने ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी MARUTI, TORRENT POWER और PRESTIGE ESTATE जैसे स्टॉक्स पर फोकस किया है। जानते हैं इस पर ब्रोकरेजेज की रेटिंग और टारगेट प्राइस-