Stocks on Broker's Radar: आज डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) कंपनी पर फोकस है। फिलहाल वित्त मंत्रालय ने सफाई जारी की है और कहा है कि UPI लेनदेन पर MDR (Merchant Discount Fees) चार्ज लगाने का इरादा नहीं है। डिजिटल पेमेंट पर मर्चेंट से MDR लिया जाता है। इस अपडेट के बाद से ये स्टॉक फोकस में है इस पर यूबीएस ने न्यूट्रल राय दी है। वहीं फार्मा स्टॉक डॉ रेड्डीज पर नोमुरा ने खरीदारी की राय दी है। इसके साथ ही आज एचडीएफसी लाइफ और टाटा कम्यूनिकेशंस के स्टॉक्स भी बाजार के रडार पर आ गये हैं।
