Stocks Picks : बाजार जोरदार तेजी के लिए तैयार, बैंक निफ्टी जल्द ही जाएगा 54000 के पार-सुशील केडिया

Market views: सुशील केडिया ने कहा कि बैंक निफ्टी के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शेयरों में एचडीएफ बैंक और आईसीआईसीआई बैंक रहेंगे और इस इंडेक्स में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले शेयरों में आरबीएल, बंधन बैंक, इंडसइंड बैंक, पीएनबी, बीओबी और एसबीआई। कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफ बैंक और आईसीआईसीआई बैंक लेकर पैसा नहीं बनेगा

अपडेटेड Feb 04, 2025 पर 8:13 PM
Story continues below Advertisement
Market News : सुशील केडिया ने कहा कि सारे के सारे टू-व्हीलर शेयर राकेट बनने को तैयार हैं। बजाज ऑटो, हीरो मोटो न्यू हाई के लिए तैयार हैं।

Stock ideas : मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स के सुशील केडिया ने कहा कि बाजार अब एकतरफा तेजी के लिए तैयार नजर आ रहा है। तमाम पीएसयू शेयर बॉटम बना चुके हैं। अब इनमें नए सिरे से तेजी आ सकती है। भारत बिजली का शेयर को यहां से तीन गुना की चाल दिखा सकता है। बैंक निफ्टी यहां से जोरदार तेजी दिखा सकता है। बैंक निफ्टी जल्द ही 54000 फिर उसके बाद 56000 और 60000 का स्तर भी छू सकता है। आरबीआई रेट कट करे या न करे। बैंक निफ्टी के चार्ट ने ठान ली है कि उसको बढ़ना है।

उन्होंने आगे कहा कि बैंक निफ्टी के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शेयरों में एचडीएफ बैंक और आईसीआईसीआई बैंक रहेंगे और इस इंडेक्स में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले शेयरों में आरबीएल, बंधन बैंक, इंडसइंड बैंक, पीएनबी, बीओबी और एसबीआई  रहेंगे। कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफ बैंक और आईसीआईसीआई बैंक लेकर पैसा नहीं बनेगा। इनमें ज्यादा से ज्यादा 10-15 फीसदी की तेजी देखने को मिलेगी। अगर 30-40 फीसदी रिटर्न कमाना है तो छोटे वाले बैंकों में आना पड़ेगा।

ऑटो शेयर पर बात करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि सारे के सारे टू-व्हीलर शेयर राकेट बनने को तैयार हैं। बजाज ऑटो, हीरो मोटो न्यू हाई के लिए तैयार हैं। टीवीएस मोटर भी जितना टूटना था टूट चुका। अब ये नए हाई की ओर भागेगा। ब्रिटिश पाउंड की चाल देख कर लगता है कि टाटा मोटर्स में डबल होने की संभावना है। 700 रुपए वाला ये शेयर 1400 रुपए पर जा सकता है। लेकिन M&M में हल्के रिटर्न की उम्मीद है। M&M में जो भी होना था वह हो चुका अब शेयर से बचने की सलाह होगी। सुशील केडिया ने कहा कि तेजी के इस बाजार में भी बिकवाली वाले कॉल भी हैं। बजाज ट्विन्स में  शॉर्ट सेलिंग से कमाई हो सकती है।


Experts views : शॉर्ट टर्म में निफ्टी 24050 से ऊपर जाने के लिए तैयार, लार्ज कैप स्टॉक में कमाई के बेहतर मौके

अपनी पसंदीदा कॉल देते हुए सुशील ने कहा कि भारत बिजली उनका पसंदीदा शेयर है। ये शेयर राकेट बनने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इंडिगो में यहां से 20 फीसदी की तेजी दिख रही है। स्पाइस जेट भी डबल होता दिख रहा है। रिलायंस और एचयूएल जैसा शेयर भी 50 फीसदी भागते दिख सकते हैं। पूरा बाजार ही तेजी के लिए तैयार है। थोड़े दिनों की बात है सबका मूड बदल जाएगा।

 

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।