Get App

Stocks to BUY: बोफा सिक्योरिटीज ने चुने ये 12 लार्जकैप शेयर, 42% तक रिटर्न की उम्मीद

Stocks to Buy: शेयर बाजार में लगातार दो दिनों से बहार छाई हुई है। लेकिन ये तेजी कब तक चलेगी? ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म BofA सिक्योरिटीज का मानना है कि निफ्टी में इस साल के अंत तक 14 फीसदी की तेजी आ सकती है और ये 25,000 के स्तर तक पहुंच सकता है। इसके साथ ही BofA सिक्योरिटीज ने 12 ऐसे लार्जकैप शेयरों की पहचान की है, जो निवेशकों को 42 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Mar 07, 2025 पर 7:30 AM
Stocks to BUY: बोफा सिक्योरिटीज ने चुने ये 12 लार्जकैप शेयर, 42% तक रिटर्न की उम्मीद
Stocks to Buy: बोफा सिक्योरिटीज ने HDFC लाइफ और M&M के शेयरों में सबसे अधिक तेजी का अनुमान जताया है

Stocks to Buy: शेयर बाजार में लगातार दो दिनों से बहार छाई हुई है। लेकिन ये तेजी कब तक चलेगी? ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म BofA सिक्योरिटीज का मानना है कि निफ्टी में इस साल के अंत तक 14 फीसदी की तेजी आ सकती है और ये 25,000 के स्तर तक पहुंच सकता है। इसके साथ ही BofA सिक्योरिटीज ने 12 ऐसे लार्जकैप शेयरों की पहचान की है, जो इस साल के अंत तक निवेशकों को 9 फीसदी से 42 फीसदी तक की कमाई करा सकते हैं। खास बात ये है कि इन 12 में से अधिक शेयर निफ्टी-50 इंडेक्स का है। कौन से है ये स्टॉक्स, आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं-

1. एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life)

ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 875 रुपये तय किया है। ये इसमें मौजूदा स्तरों से 42% तक की संभावित तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, नई ब्रांचों का विस्तार और टियर-2, टियर-3 शहरों में कंपनी की बढ़ती पैठ के चलते इसमें ग्रोथ की संभावना बनी हुई है।

2. महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)

ब्रोकरेज का मानना है कि Tesla के भारत के आने के बावजूद महिंद्रा पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। SUV मार्केट में इसकी मजबूत उपस्थित, ट्रैक्टर बिजनेस की शानदार ग्रोथ और इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर फोकस कंपनी को लॉन्ग-टर्म के लिए एक आकर्षक दांव बनाता है। ब्रोकरेज ने इस शेयर 3,650 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसमें 40% की संभावित तेजी का अनुमान है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें