Get App

Stocks to Buy: इन 5 ऑटो शेयरों का टारगेट 33% तक बढ़ा, HSBC ने इस कारण लगाया दांव, देखिए पूरी लिस्ट

Auto Stocks: ब्रोकरेज फर्म HSBC ने सोमवार को पांच बड़ी ऑटो कंपनियों के शेयरों पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। इनमें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India), टीवीएस मोटर (TVS Motor), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और एथर एनर्जी (Ather Energy) शामिल हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 7:03 PM
Stocks to Buy: इन 5 ऑटो शेयरों का टारगेट 33% तक बढ़ा, HSBC ने इस कारण लगाया दांव, देखिए पूरी लिस्ट
Auto Stocks: HSBC ने ऑटो सेक्टर में मारुति सुजुकी, हुंडई और टीवीएस मोटर को अपनी टॉप पिक्स बताया है।

Auto Stocks: जीएसटी कटौती के ऐलान के बाद से शेयर बाजार में जिन सेक्टर्स की सबसे अधिक चर्चा है, उनमें से एक है ऑटोमोबाइल सेक्टर। ब्रोकरेज फर्म HSBC ने सोमवार को पांच बड़ी ऑटो कंपनियों के शेयरों पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। इनमें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India), टीवीएस मोटर (TVS Motor), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और एथर एनर्जी (Ather Energy) शामिल हैं। HSBC ने इन सभी पर "खरीदारी" (Buy) की रेटिंग बरकरार रखते हुए इनके टारगेट प्राइस में 33% तक का इजाफा किया है।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC का कहना है कि आने वाले 4-5 सालों में ऑटो सेक्टर की ग्रोथ रफ्तार पहले के अनुमानों से 200-300 बेसिस प्वाइंट ज्यादा रह सकती है। इसका सबसे बड़ा कारण है हाल ही में हुई GST दरों में कटौती।

ब्रोकरेज की रिपोर्ट में कहा गया है कि 15 अगस्त को GST सुधारों के ऐलान के बाद से अब तक ऑटो शेयरों में 6% से 17% तक की तेजी पहले ही देखने को मिल चुकी है। आगे अब शेयर बाजार का फोकस कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ पर शिफ्ट हो सकता है।

इसके चलते HSBC ने वित्त वर्ष 2027-28 के लिए इन कंपनियों की EPS (अर्निंग प्रति शेयर) अनुमान में 4% से 14% तक बढ़ोतरी की है। इनमें से मारुति सुजुकी, हुंडई और टीवीएस मोटर HSBC की टॉप पिक्स बनी हुई हैं। ब्रोकरेज ने कुल 5 ऑटो शेयरों पर अपनी 'Buy' रेटिंग बनाए रखी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें