Auto Stocks: जीएसटी कटौती के ऐलान के बाद से शेयर बाजार में जिन सेक्टर्स की सबसे अधिक चर्चा है, उनमें से एक है ऑटोमोबाइल सेक्टर। ब्रोकरेज फर्म HSBC ने सोमवार को पांच बड़ी ऑटो कंपनियों के शेयरों पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। इनमें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India), टीवीएस मोटर (TVS Motor), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और एथर एनर्जी (Ather Energy) शामिल हैं। HSBC ने इन सभी पर "खरीदारी" (Buy) की रेटिंग बरकरार रखते हुए इनके टारगेट प्राइस में 33% तक का इजाफा किया है।