Credit Cards

2025 में खूब दौड़ेंगे ये 8 स्टॉक, ब्रोकरेज ने दी दांव लगाने की सलाह, नोट कर लें टारगेट प्राइस

Stocks to BUY: नए साल में निवेशकों की निगाहें उन स्टॉक्स पर हैं, जिनमें 2025 में बेहतर रिटर्न की संभावना जताई जा रही है। एनालिस्ट्स ने ऐसे शेयरों की एक सूची तैयार की है, जिनमें दांव लगाने पर निवेशकों को इस साल 25 से 40% तक का रिटर्न मिल सकता हैं। ये स्टॉक्स अपनी मजबूत फंडामेंटल और ग्रोथ संभावनाओं के कारण ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आए हैं।

अपडेटेड Jan 04, 2025 पर 9:22 PM
Story continues below Advertisement
Stocks to BUY: बजाज ब्रोकिंग ने इस शेयर को 670 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है

Stocks to BUY: नए साल में निवेशकों की निगाहें उन स्टॉक्स पर हैं, जिनमें 2025 में बेहतर रिटर्न की संभावना जताई जा रही है। एनालिस्ट्स ने ऐसे शेयरों की एक सूची तैयार की है, जिनमें दांव लगाने पर निवेशकों को इस साल 25 से 40% तक का रिटर्न मिल सकता हैं। ये स्टॉक्स अपनी मजबूत फंडामेंटल और ग्रोथ संभावनाओं के कारण ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आए हैं।

1. चोलामंडलम इनवेस्टमेंट (Cholamandalam Investment)

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि चोलामंडलम साल 2025 के टॉप गेनर्स शेयरों में से एक रहने वाला है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को 1,675 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसमें मौजूदा स्तर से करीब 41% की संभावित तेजी संकेत देता है। 2024 में स्टॉक में 6% की गिरावट आई थी।

2. प्रेस्टीज एस्टेट्स (Prestige Estates)


इस शेयर ने साल 2024 में करीब 44 फीसदी का रिटर्न दिया और यह निफ्टी रियल्टी इंडेक्स के टॉप गेनर्स शेयरों में से एक रहा। एक्सिस सिक्योरिटीज को स्टॉक में आगे और तेजी की उम्मीद है क्योंकि इसका 2,195 रुपये का टारगेट प्राइस मौजूदा स्तरों से 30% की संभावित तेजी को दिखाता है।

3. ग्रैविटा इंडिया (Gravita India)

साल 2024 में स्टॉक ने करीब 100 फीसदी का रिटर्न दिया। यह कुछ विस्तार योजनाओं पर भी काम कर रहा है और एक्सिस सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि इससे भी रिटर्न में बढ़ोतरी होगी। ब्रोकरेज को स्टॉक में 38% की और बढ़ोतरी की उम्मीद है क्योंकि उसे लगता है कि 2025 में ग्रेविटा 3,000 रुपये के स्तर को छू सकता है।

4. जे कुमार इंफ्रा (J Kumar Infra)

मुंबई और उसके आसपास की परियोजनाओं के लिए जानी जाने वाली इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने 2024 में करीब 33% का रिटर्न दिया। ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज को इस शेयर में 2025 में भी अच्छे रिटर्न की उम्मीद है। इसने स्टॉक के लिए 950 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है, जिसका मतलब है कि साल के लिए 25% की संभावित बढ़त।

5. हुडको (HUDCO)

बजाज ब्रोकिंग ने इस शेयर को 314 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसमें मौजूदा स्तर से करीब 29 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि PMAY-2 योजना से HUDCO के लिए अनुकूल परिस्थितियां उभर रही हैं, जो अगले तीन सालों में ₹75,000 करोड़ से ₹1 लाख करोड़ के डिस्बर्समेंट में तब्दील हो जाएगी। इसके अलावा चार्ट पर, HUDCO ने गिरते चैनल के ऊपर एक ब्रेकआउट बनाया है, जो अपमूव के फिर से शुरू होने का संकेत देता है।

6. लॉरेस लैब्स (Laurus Labs)

बजाज ब्रोकिंग ने इस शेयर को 710 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। इसका मतलब है कि ब्रोकरेज को इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 26 फीसदी की तेजी का अनुमान है। बजाज ब्रोकिंग ने कहा कि चार्ट पर कंपनी राउंडिंग फॉर्मेशन को तोड़ने के कगार पर है, जो अपमूव के फिर से शुरू होने का संकेत देता है और यह इस शेयर में एंट्री का एक नया मौका देता है।

7. हिमाद्री स्पेशियालिटी केमिकल्स (Himadri Specialty Chemicals)ट

बजाज ब्रोकिंग ने इस शेयर को 687 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 28 फीसदी तेजी का अनुमान जताता है। ब्रोकरेज ने कहा कि LLP कैथोड एक्टिव मैटेरियल के लिए 40,000 mPTA क्षमता वाले पहले कमर्शियल प्लांट का काम तय योजना के अनुसार आगे बढ़ रहा है और वित्त वर्ष 2027 की तीसरी तिमाही तक इसके चालू की उम्मीद है।

8. आईटीडी सीमेंटेशन (ITD Cementation)

बजाज ब्रोकिंग ने इस शेयर को 670 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 32 फीसदी तेजी का अनुमान जताता है। कंपनी के पास विभिन्न चरणों में लगभग ₹30,000 करोड़ की परियोजनाएं हैं, जिनमें ₹12,000 करोड़ से ₹13,000 करोड़ के बीच की परियोजनाओं के लिए बोलियां पहले ही जमा हो चुकी हैं। कंपनी को मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक ₹10,000 करोड़ के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। मैनेजमेंट को आने वाले सालों में 20% से 25% की ग्रोथ रेट हासिल करने का भी भरोसा है।

यह भी पढ़ें- Mukul Agrawal Portfolio: फिर होल्डिंग आई 4% से घटकर 1% के नीचे, मुकुल अग्रवाल का 'स्विंग' स्टॉक

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।