Stocks to BUY: अगर आप हेल्थकेयर शेयरों में निवेश की सोच रहे हैं, तो ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने इस सेक्टर के अपने 5 पसंदीदा शेयरों की लिस्ट जारी की है। ब्रोकरेज के मुताबिक इन शेयरों में निवेश पर मौजूदा स्तर से करीब 23.7 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है। इसमें अपोलो हॉस्पिटल्स से लेकर सन फार्मा और पीरामल फार्मा तक के शेयर शामिल हैं।
अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals)
ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर को 5,700 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। अपोलो हॉस्पिटल्स का एक शेयर अभी एनएसई पर 5,081 रुपये के भाव पर मिल रहा है। इस तरह ब्रोकरेज फर्म को इस शेयर में आगे करीब 12.18 फीसदी की तेजी आने की उम्मीद है।
ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर को 1,310 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। सन फार्मास्युटिकल्स का एक शेयर अभी एनएसई पर 1,149.00 रुपये के भाव पर मिल रहा है। इस तरह ब्रोकरेज फर्म को इस शेयर में आगे करीब 14.01 फीसदी की तेजी आने की उम्मीद है।
सोलारा एक्टिव फार्मा साइंसेज (Solara Active Pharma Sciences)
ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर को 420 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। सोलारा एक्टिव का एक शेयर अभी एनएसई पर 360.90 रुपये के भाव पर मिल रहा है। इस तरह ब्रोकरेज फर्म को इस शेयर में आगे करीब 16.3 फीसदी की तेजी आने की उम्मीद है।
ग्रैन्यूल्स इंडिया (Granules India)
ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर को 370 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। ग्रैन्यूल्स इंडिया का एक शेयर अभी एनएसई पर 326.80 रुपये के भाव पर मिल रहा है। इस तरह ब्रोकरेज फर्म को इस शेयर में आगे करीब 13.21 फीसदी की तेजी आने की उम्मीद है।
पीरामल फार्मा (Piramal Pharma)
ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर को 125 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। पीरामल फार्मा का एक शेयर अभी एनएसई पर 101.10 रुपये के भाव पर मिल रहा है। इस तरह ब्रोकरेज फर्म को इस शेयर में आगे करीब 23.7 फीसदी की तेजी आने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।