Credit Cards

22% तक चढ़ सकता है यह सीमेंट शेयर, दो महीने पहले आया था IPO, जेफरीज ने दी खरीदने की सलाह

Stocks to BUY: जेएसडब्ल्यू सीमेंट के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 22.4% तक की तेजी देखने को मिल सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। जेफरीज ने सोमवार 6 अक्टूबर को जारी एक रिपोर्ट में इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 170 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है

अपडेटेड Oct 06, 2025 पर 3:22 PM
Story continues below Advertisement
Stocks to BUY: JSW सीमेंट के शेयर 14 अगस्त 2025 को शेयर बाजार में 4% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए थे

Stocks to BUY: जेएसडब्ल्यू सीमेंट के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 22.4% तक की तेजी देखने को मिल सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। जेफरीज ने सोमवार 6 अक्टूबर को जारी एक रिपोर्ट में इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 170 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह बाकी एनालिस्ट्स के औसत टारगेट प्राइस से भी ऊंचा है। बाकी एनालिस्ट्स ने इस शेयर में औसतन करीब 13.5% की संभावित बढ़त की उम्मीद जताई है।

जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जेएसडब्ल्यू सीमेंट देश की टॉप-10 सीमेंट कंपनियों में से एक हैं। वित्त वर्ष 2015 से 2025 के बीच कंपनी की क्षमता (capacity) और वॉल्यूम (volume) में क्रमशः 13% और 17% CAGR की दर से बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि JSW Cement अब एक क्षेत्रीय खिलाड़ी से आगे बढ़कर पैन-इंडिया कंपनी बनने की दिशा की ओर बढ़ रही है। इससे आने वाले सालों में कंपनी को लाभदायक विस्तार का अवसर मिलेगा। जेफरीज का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 से 2028 के बीच JSW सीमेंट का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) लगभग 35% CAGR की दर से बढ़ सकता है।


IPO और लिस्टिंग प्रदर्शन

JSW सीमेंट के शेयर 14 अगस्त 2025 को शेयर बाजार में 4% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए थे। कंपनी ने अपने आईपीओ के जरिए 3,600 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई थी। इसमें 1,600 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 2,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था।

कंपनी ने बताया कि वह आईपीओ से मिली रकम में से करीब 800 करोड़ रुपये का इस्तेमाल राजस्थान के नागौर में नया इंटीग्रेटेड सीमेंट लगाने में करेगी। इसके अलावा 520 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज को चुकाने और बाकी राशि का इस्तेमाल दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

एनालिस्ट्स का नजरिया

JSW सीमेंट के शेयर को इस समय 4 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। इनमें से दो एनालिस्ट्स ने इस शेयर को "Buy" और दो ने "Hold" की रेटिंग दी है।

शेयरों का हाल

दोपहर 3 बजे के करीब, JSW सीमेंट के शेयर एनएसई पर 1.43 फीसदी की तेजी के साथ 140.84 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि, यह शेयर अभी भी अपने 147 रुपये के IPO प्राइस से नीचे कारोबार कर रहा है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में 5.6 फीसदी की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार ने इन 4 कारणों से लगाई दहाड़, सेंसेक्स 650 अंक उछला, निफ्टी फिर 25,000 के पार

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।